Disha Patani : उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि, बीते शुक्रवार को दिशा पाटनी के घर पर आवास पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गोलियां बरसाईं। इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। वहीं इस हमले के बाद बरेली पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए पाटनी परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।
मामले में पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि, पुलिस ने परिवार से बात की है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच के लिए एसपी सिटी और एसपी क्राइम की देखरेख में पांच टीमें बनाई गई हैं, जो आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी पर काम कर रही हैं। साथ ही यातायात विभाग के नेतृत्व में एक विशेष टीम शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि किसी संदिग्ध को पकड़ा जा सके। फिलहाल उनके घर पर सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात हैं और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर रही है।
#WATCH | UP: On shots fired at the residence of retired CO Jagdish Patani (father of actor Disha Patani), SSP Bareilly Anurag Arya says, "...We have talked to the family and filed an FIR. Five teams have been formed under the supervision of the SP City and SP Crime to investigate… pic.twitter.com/mJZyPM52FS
— ANI (@ANI) September 13, 2025
वायरल हुआ था ये पोस्ट
बता दें कि दिशा पटानी के घर पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी काफी वायरल हो रहा है। इस हमले के बाद रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट में दावा किया गया कि खुशबू पटानी और दिशा पटानी के घर पर फायरिंग उसने ही करवायी है। इस पोस्ट में कहा गया है कि, ‘इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था। इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा. ये तो महज एक ट्रेलर था।'
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।