The Family Man 3 is back: 'द फैमिली मैन 3' की वापसी ने मचाई धूम, ये 5 बड़ी वजह इसे बना रही हैं हिट

The Family Man 3 is back: 4 साल के इंतज़ार के बाद फैमिली मैन आखिरकार वापस आ गया है। 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होते ही सीज़न 3 ने लोगों को फिर से बिंज-वॉच मोड में डाल दिया है।

अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
'द फैमिली मैन 3' की वापसी ने मचाई धूम

The Family Man 3 is back: चार साल के इंतज़ार के बाद द फैमिली मैन आखिरकार वापस आ गया है। इंटरनेट इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होते ही सीज़न 3 ने लोगों को फिर से बिंज-वॉच मोड में डाल दिया है, हर एपिसोड ऐसा क्लिफहैंगर छोड़ रहा है कि स्क्रीन से नज़र हटाना मुश्किल हो जाता है।

शुरुआती रिव्यू भी आना शुरू हो गए हैं, जहां परफॉर्मेंसेज़, कैमियो, शार्प राइटिंग, धड़कन बढ़ा देने वाला एक्शन, नॉर्थ-ईस्ट की खूबसूरत प्रस्तुति और बैकग्राउंड स्कोर की खूब तारीफ हो रही है। अब तक का फाइनल वर्डिक्ट यही है, सीज़न 3 बांधे रखने वाला है, रियल लगता है और इंतज़ार बिल्कुल वर्थ था। तो ये रहे 5 वजहें, जिनकी वजह से ये सीज़न आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होना चाहिए।

राज एंड डीके की सिग्नेचर वर्ल्ड-बिल्डिंग की झलक


सीज़न 3 में फिर वही राज एंड डीके वाला खास अंदाज़ लौट आया है, जैसे शार्प ह्यूमर, इमोशनल गहराई और बिल्कुल जमीनी स्टोरीटेलिंग। इस बार उन्होंने कहानी की दुनिया को ऐसे नए और चौंकाने वाले तरीकों से बढ़ाया है कि सब कुछ नया भी लगता है और पुराने फैंस के लिए जाना-पहचाना भी। जो लोग पहले से शो देख रहे थे उन्हें बड़ा मज़ा मिल रहा है, नए दर्शक भी आसानी से कहानी समझ सकते हैं, और हर किसी को फिर याद दिलाता है कि राज & डीके की कहानी कहने की स्टाइल बाकी सबसे कितनी अलग और खास है।

पहले से भी बड़े दांव

सीज़न 3 में श्रीकांत एक तनाव भरे नॉर्थ-ईस्ट मिशन में फंस जाता है, जहाँ उसका हर कदम खतरे से भरा है और इस बार पहली बार शिकारी खुद शिकार बन जाता है। मुश्किल राजनीतिक हालात, लगातार चलने वाला एक्शन और दुश्मनों की बढ़ती घेराबंदी ने इसे अब तक का सबसे दमदार और बांधे रखने वाला सीज़न बना दिया है।

नए खतरनाक दुश्मन बदल देते हैं श्रीकांत की ज़िंदगी पूरी का रुख

जायेदेप अहलावत के रुक्मा और निमरत कौर की मीरा की एंट्री सीज़न 3 में एक और गहरा, ज़्यादा उथल-पुथल भरा रंग जोड़ देती है। दोनों किरदार इतने आसानी से TFM की दुनिया में घुल जाते हैं कि हर कदम पर श्रीकांत की चाल बिगाड़ते हैं, तनाव, नैतिक दुविधा और अनपेक्षित मोड़ों का पूरा जाल बना देते हैं। उनकी मौजूदगी दांव को पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा बना देती है और श्रीकांत को उसकी अब तक के सबसे कठिन हालात में धकेल देती है, जिससे कहानी में एक नया और दमदार फ्लो आ जाता है।

दमदार परफॉर्मेंस देने वाली जबरदस्त कास्ट

द फैमिली मैन के मनोज बाजपेयी से लेकर विरोधी किरदारों जैसे जायेदेप अहलावत और निमरत कौर और बाकी शानदार कलाकारों जैसे शारीब हाशमी, प्रियामणि, श्रेया धनवंतरि और गुल पनाग तक, हर किसी की परफॉर्मेंस की आलोचक जमकर तारीफ कर रहे हैं। पूरी कास्ट अपनी एक्टिंग से लिखावट को और ऊंचा उठा देती है, जहाँ हर भूमिका भावनाओं से जुड़ी, बड़े दांव वाली और बिल्कुल असली, गहरी और पूरी तरह असरदार लगती है।

प्यारा सा क्रॉसओवर

सीज़न 3 में फैन्स को उनकी सुपरहिट सीरीज़ फर्जी के एक प्यारे और मज़ेदार किरदार का छोटा सा अपीयरेंस भी मिलता है और जैसे ही वह आता है, कहानी में तुरंत जोश आ जाता है। यह कैमियो श्रीकांत के मिशन की हलचल में इतनी आसानी से फिट हो जाता है कि वह कहानी में चार्म, मज़ाक और राज & डीके की बड़ी दुनिया का छोटा सा मज़ेदार हिस्सा जोड़ देता है, जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।