The Family Man 3 Teaser Out: अब किस मिशन पर जा रहे श्रीकांत... फैमिली मैन-3 का टीजर हुआ रिलीज

The Family Man Season 3: 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में एक बार फिर पुराने पसंदीदा किरदार वापसी कर रहे हैं। वहीं शो में कई नए कलाकार भी नजर आएंगे। 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में श्रीकांत तिवारी दुश्मनों का पीछा करते और उनसे मुकाबला करते हुए नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
सीरीज का टीजर को फैंस काफी पंसद कर रहा हैं

The Family Man 3 Teaser Out:  ओटीटी पर सबसे पसंदीदा शोज में शामिल के 'द फैमिली मैन' अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। इसके दूसरे सीजन के खत्म होने के बाद से ही फैंस को बेसब्री से इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का ऑफिशियल पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर में ये लिखा गया है कि नया सीजन जल्द आ रहा है, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आने वाले हैं। सीरीज का टीजर को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। इस सीजन में कई नए कलाकारों के रूप में जुड़ रहे हैं।

अमेजन प्राइम वीडियो ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "इंतजार खत्म हुआ। नया सीजन, नया मिशन। 'द फैमिली मैन' बहुत जल्द 2025 में आ रहा है।"

कैसा है टीजर


58 सेकंड के इस टीजर में श्रीकांत तिवारी को दुश्मनों का पीछा करते और उनसे मुकाबला करते हुए दिखाया गया है। इसकी शुरुआत में ये डॉयलाग आता है, "जब देश सुरक्षित होता है, तभी हमारा परिवार भी सुरक्षित रहता है।" वहीं इस टीजर में पिछले दो सीजन की झलक भी देखने को मिली है। वहीं हर सीजन की तरह इस सीजन में भी अंडरकवर एजेंट श्रीकांत तिवारी अपने पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं टीजर के एक सीन में श्रीकांत एक ट्रेन में टिकट कलेक्टर को बताते है कि वो 'लाइफ और रिलेशनशिप काउंसलर' हैं।

इन नए कलाकारों की एंट्री

इस बार शो में जयदीप अहलावत और निमरत कौर के साथ कई नए कलाकारों जुड़ रहे हैं। इस टीजर का अंत जयदीप अहलावत के बाइक चलाते हुए एक दमदार दृश्य से होता है, जबकि दूसरी ओर निमरत कौर एक रेस्टोरेंट में रहस्यमयी अंदाज में बैठी दिखाई देती हैं। प्राइम वीडियो की इस सीरीज़ में दर्शकों को कुछ नए विलेन भी देखने को मिलेंगे, जिससे कहानी और भी रोमांचक हो जाएगी।

पुराने किरदार की हो रही वापसी

'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में एक बार फिर पुराने पसंदीदा किरदार वापसी कर रहे हैं। प्रियामणि, श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा के रोल में, शारिब हाशमी जेके तलपड़े के रूप में, अश्लेषा ठाकुर श्रीकांत की बेटी धृति के किरदार में और वेदांत सिन्हा बेटे अथर्व के रूप में नजर आएंगे।

Diljit Dosanjh: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिलजीत का कर दिया बड़ा नुकसान, अब हाथ से निकला ये बड़ा मौका!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 27, 2025 9:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।