Diljit Dosanjh: सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चर्चा में बने हैं। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर भी है। हाल ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसके ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सिंगर दिलजीत दोसांझ का सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं। वहीं अब खबर है कि इस विवाद के बीच सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को 'बॉर्डर 2' से हटाया जा सकता है। दिलजीत दोसांझ की जगह ये एक्टर उनकी जगह ले सकता है।
बता दें 'विकास फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE)' ने दिलजीत दोसांझ के फिल्म में होने के लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद ये फैसला लिया गया है। हालांकि दिलजीत को फिल्म में रिप्लेस के बारे में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
'बॉर्डर 2' प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "दिलजीत ने अब तक सिर्फ 3-4 सीन ही शूट किए हैं। ऐसे में मेकर्स उन्हें बदलने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि इन सीन को दोबारा शूट करना अभी आसान है और ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। फिलहाल टीम इस पूरे मामले को संभालने में जुटी है। ऐसी खबर है कि दिलजीत की जगह एमी विर्क को फिल्म में शामिल किया जा सकता है।" वहीं दिलजीत और एमी दोनों की टीमों ने भी इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
कहां-कहां रिलीज होगी फिल्म
पहलगाम आंतकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के कलाकारों को बैन कर दिया है। बता दें दिलजीत दोसांझ की ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म को पाकिस्तान समेत विदेशों में रिलीज करने का फैसला किया गया है। फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। इस पूरी कंट्रोवर्सी पर दिलजीत ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के समय सब कुछ ठीक था। अब हालात हमारे हाथ में नहीं हैं, इसलिए अगर निर्माता इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनके फैसले को सपोर्ट करता हूं।