टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों की दूसरी दस्तक हुई है। 19 दिसंबर 2025 को भारती ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो गई और मनोरंजन जगत में खुशी की लहर दौड़ गई।
भारती और हर्ष पहले से ही तीन साल के बेटे लक्ष्य (गोलू) के माता-पिता हैं। इस बार वे बेटी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन परिवार में एक और बेटे का आगमन हुआ है। परिवार और दोस्तों ने इस पल को बेहद खास बना दिया है। बताया जा रहा है कि भारती सुबह लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के सेट पर शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया। उनके पानी के थैली फटने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डिलीवरी सफल रही।
कपल ने सितंबर 2025 में दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। भारती ने गर्भावस्था के दौरान भी काम जारी रखा, जैसा उनकी पहली प्रेग्नेंसी में हुआ। हाल ही में लाफ्टर शेफ्स टीम ने उनका बेबी शावर सरप्राइज दिया, जिसमें तेजस्वी प्रकाश और जानत जुबैर जैसी को-स्टार्स शामिल हुईं। भारती ने व्लॉग्स में अपनी डाइट और हेल्थ चैलेंजेस शेयर किए, जैसे शुगर लेवल कंट्रोल के लिए मिलेट्स पर रहना।
भारती ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि मां बनने के बाद उनकी सोच और जीवन के प्रति दृष्टिकोण बदल गया है। अब दूसरे बच्चे के आने के बाद उनकी जिम्मेदारियां दोगुनी हो जाएंगी, लेकिन प्यार और खुशियां भी उतनी ही बढ़ेगी। उनके बेटे गोलू के लिए भी यह पल खास है, क्योंकि अब वह बड़े भाई बन गए हैं।
2017 में शादी करने वाले इस कपल का यूट्यूब चैनल LOL (Life of Limbachiyaa's) फैमिली व्लॉग्स से पॉपुलर है। फैन्स उनके हंसी-मजाक भरे पलों का इंतजार करते हैं। खतरों के खिलाड़ी, हुनरबाज और लाफ्टर शेफ्स जैसे शोज में साथ काम कर चुके हैं। भले ही आधिकारिक स्टेटमेंट न आया हो, लेकिन फैमिली जश्न मना रही है। फैन्स सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं।