Anaconda Trailer: हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘एनाकोंडा’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, दर्शकों के बीच डर का माहौल

Anaconda Trailer: एनाकोंडा की नई फिल्म में पॉल रड और जैक ब्लैक की जोड़ी रोमांच, कॉमेडी और एडवेंचर के जबरदस्त मिश्रण के साथ जंगल के खतरे से जूझती नजर आएगी। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को ग्लोबल थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसमें डर और हंसी का डबल डोज देखने मिलेगा।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement

हॉलीवुड की रोमांचक फिल्मों में ‘एनाकोंडा’ का नाम आज भी खास जगह रखता है। साल 2025 में यह बहुचर्चित सीरीज एक बार फिर दर्शकों को जंगल की दुनिया में डर और रोमांच का बेहतरीन अनुभव देने के लिए लौट आई है। इस बार फिल्म के रीबूट ट्रेलर में दो बड़े सितारे पॉल रड और जैक ब्लैक लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जिन्हें लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है।

नए अंदाज में लौटी एनाकोंडा

इस बार ‘एनाकोंडा’ की कहानी पहले से भी ज्यादा खतरनाक और रोमांचक लग रही है। जैक ब्लैक और पॉल रड की जोड़ी इस फिल्म में एनाकोंडा के मिथ को पकड़ने के लिए जंगल की बेहद खतरनाक दुनिया में उतरती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक फिल्म टीम असली एनाकोंडा को कैमरे में पकड़ने के मकसद से जंगल में जाती है, लेकिन वहां उन्हें सिर्फ आंखों से देखने के बजाय खुद उस विशालकाय सांप का सामान करना पड़ता है। उसका आतंक और तबाही देख हर किसी की रूह कांप उठती है।


ट्रेलर की खासियत

फिल्म के नए ट्रेलर को मेकर्स ने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। करीब 2 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर में जंगल की रहस्यमय दुनिया, एडवेंचर और खौफ का जबरदस्त संगम है। ट्रेलर देखकर साफ होता है कि डायरेक्टर टॉम गोर्मिकन ने कहानी को काफी ताजगी और गहराई के साथ पेश किया है। टॉम इससे पहले भी रोमांचक फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने सराहा है।

स्टार कास्ट

जैक ब्लैक अपनी कॉमेडी और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं पॉल रड भी हॉलीवुड के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। दोनों की जोड़ी इस बार ‘एनाकोंडा’ में बड़ी चुनौती का सामना करती नजर आती है। उनके अलावा फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट भी है, जिनका रोल ट्रेलर में रहस्य से भरा लगता है। ‘एनाकोंडा’ फ्रेंचाइजी भारत में भी काफी पॉपुलर रही है। इस बार भी ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #Anaconda2025 ट्रेंड करने लगा और फैंस ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। इंडियन दर्शक सीरीज के नए अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रिलीज डेट पर नजर

अगर रिलीज डेट की बात करें तो ‘एनाकोंडा’ 25 दिसंबर 2025 को ग्लोबल थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। मतलब, क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर दर्शकों को हॉलीवुड का थ्रिल देखने को मिलेगा, जिसमें रोमांच, डर और एक्शन की गारंटी है। फिलहाल ट्रेलर ही काफी है फैंस का उत्साह दोगुना कर देने के लिए।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 18, 2025 2:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।