उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ इन दिनों राजनीतिक और फिल्मी आधार में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। इस फिल्म में उनके प्रारंभिक जीवन और आश्रम से लेकर राजनीति तक के सफर को दर्शाया गया है, जिसमें आनंद जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है और परेश रावल ने उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ का रोल किया है।
सेंसर बोर्ड ने क्यों दिखाई सतर्कता
फिल्म की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड यानी CBFC ने कई आपत्तियां जताईं और प्रमाणपत्र देने में काफी समय लगाया। फिल्म के बड़े विषय और योगी-जी की जीवनी के संवेदनशील पक्षों की वजह से CBFC बार-बार "सावधान" रही, जिससे कोर्ट-कचहरी तक मामला गया। आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट ने बिना कट के फिल्म को रिलीज की अनुमति दी, जिससे आखिरकार दर्शकों के सामने यह कहानी आने जा रही है।
एक्टर परेश रावल का अनुभव
परेश रावल ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत में साझा किया कि राजनीतिक या बड़े किरदारों पर फिल्म बनाना आसान नहीं होता, खासकर जब उसमें जिंदा और प्रभावशाली नेताओं की कहानी हो। उन्होंने कहा कि अगर इरादे और नीतियां ठीक हों और फिल्म ईमानदारी से बनाई गई हो, तो ट्रोल्स या सोशल मीडिया के डर से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया कि ‘अजेय’ में किसी तरह की एकतरफीय या सच छुपाने की कोशिश नहीं की गई है, बल्कि सिर्फ में वे तथ्य दिखाए गए हैं जो अब तक सामने नहीं आए हैं।
प्रेरणा और टीम की सोच
फिल्म की कहानी शांतनु गुप्ता की किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ से प्रेरित है। डायरेक्टर रविंद्र गौतम और निर्माता रितु मेंगी ने इस फिल्म को ईमानदारी और तथ्यपरक के साथ दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की है। फिल्म में योगी आदित्यनाथ के त्याग, संघर्ष और राष्ट्र सेवा के जज्बे को दिखाया गया है, जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।
सोशल मीडिया और ट्रोल्स का नजरिया
परेश रावल ने फिल्म की आलोचनाओं और ऑनलाइन ट्रोल्स का सामना डटकर करने की बात कही है। उनका मानना है कि यदि उद्देश्य सही है तो किसी भी नकारात्मक प्रतिक्रिया से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि विरोधियों को जवाब भी दिया जा सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।