मानुषी छिल्लर की पिंक साड़ी
मानुषी छिल्लर ने इस दिवाली पर साड़ी पहन कर मनाई। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की सिंपल और प्लेन साड़ी को स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ ड्रेप किया था।
कृति सेनन बनी फेस्टिव फैशन आइकन
कृति सेनन ने रेड ऑर्गेंजा शरारा ड्रेस में दीवाली नाइट सजाई। उन्होंने गोल्ड बड़े झुमके और स्मोकी मेकअप से अपने लुक को पूरा किया। उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के बीच खूब वायरल रहीं ।
रकुल प्रीत सिंह का ट्रेडिशनल टच
रकुल प्रीत सिंह ने डार्क पिंक हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ मैचिंग स्कर्ट में ट्रेडिशनल चार्म दिखाया। लॉन्ग इयररिंग्स और वेवी हेयर के साथ वो एकदम क्लासिक लगीं ।
अवनीत कौर का ग्लैमरस लुक
दीवाली पर अवनीत कौर का ग्लैमरस की सारी हदें पार कर दी। पिंक कलर की प्लेन साड़ी को अवनीत ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं।
आलिया भट्ट का लुक
आलिया भट्ट ने गोल्डन साड़ी में फैमिली संग दीवाली मनाई। करीना कपूर और सास नीतू संग उनकी फोटोज वायरल हुईं। उनका ग्लोइंग फेस फेस्टिव सीजन की रौनक बना ।
दिशा पाटनी की दीवाली
दिशा पाटनी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय के साथ दिवाली मनाई। दिशा ने काफी सिंपल रखा। व्हाइट चिकनकारी कुर्ते में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थीं।
मौनी रॉय की रंग-बिरंगी दीवाली
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने येलो और पिंक कलर की साड़ी पहनी जो एक्ट्रेस पर बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उनका डिजाइनर ब्लाउज हर किसी का ध्यान खींच रहा है।