Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ , संजय दत्त एक्शन फिल्म के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार वह अपनी हिट फ्रैंचाइज़ी ‘बागी’ की चौथी किस्त के साथ सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। इस फिल्म से मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं ‘बागी 4’ में सोनम बाजवा का भी जलवा दिखने वाला हैं।
इन सबके बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग दुनियाभर में शुरू कर दी गई है। इसकी रिलीज़ से तीन दिन पहले यानी 2 सितंबर से एडवांस बुकिंग ओपन हो गई थी। चलिए बताते हैं कि ‘बागी 4’ को प्री टिकट सेल में को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कन्नड़ फिल्म निर्माता ए. हर्ष द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ इस फ्रैंचाइजी की पहली ऐसी फिल्म हैं, जिसे सेंसर बोर्ड (CBFC) ने एक्शन सीन्स की वजह से "ए" रेटिंग दे दी है, जिसकी एक झलक ट्रेलर में साफ-साफ देखने को मिल रही है।
वहीं फिल्म की प्री-सेल शुरू हो चुकी है। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने 3 सितंबर को सुबह 8 बजे तक देशभर में हिंदी 2डी फॉर्मेट में 51 हजार 747 टिकटों को बेचा हैं। इसी के साथ ये अब तक एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीटों के 1.13 करोड़ का फिल्म ने बिजनेस कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इसने 2.63 करोड़ कमाए हैं।
फिल्म की रिलीज को दो दिन बचे हैं। उम्मीद की जा रही हैं कि ‘बागी 4’ की प्री टिकट सेल में उछाल देखने को मिल सकता है। रिलीज से पहले ही मूवी बढ़िया कलेक्शन कर लेगी। वैसे मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म की टॉप मल्टीप्लेक्स चेन में एडवांस बुकिंग 80,000 से 90,000 होने की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह प्री-बुकिंग में 1 लाख का आंकड़ा पार कर पाती है। हालांकि लोगों को बागी 4, टाइगर श्रॉफ की पिछली कुछ रिलीज़ फिल्मों से बेहतर लग रही है, लेकिन यह बागी फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्मों से काफी पीछे चल रही है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म भारत में 8 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती हैं, जो इस बात पर डिपेंड करता है कि रिलीज़ के दिन स्पॉट बुकिंग और वॉक-इन परफॉर्म कैसा रहने वाला है। टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के लिए यह एक अच्छी मानी जाएगी। उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब परफॉर्म करती दिखीं हैं। वैसे बागी 4 का बॉक्स ऑफिस पर द कॉन्ज्यूरिंग और द बंगाल फाइल्स के साथ क्लैश होने वाला है।
बागी 4 सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज़ होने के लिए कमर कस चुकी हैं। एडवांस बुकिंग अभी शुरू हो गई है, और बड़ती दिख रही हैं। आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट से या काउंटर से भी टिकट बुक कर फिल्म का आनंद ले सकते हैं।