TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले काफी समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी तब ये शो दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है। फिर चाहे वह जेठा लाल हो या फिर बबीता जी सभी ने फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। वहीं हर कोई ये जानना चाहते हैं कि इस शो के लिए एक्टर को कितनी फीस मिलती है।
इस शो के कलाकारों की पॉपुलैरिटी के हिसाब से उनकी सैलरी भी अलग-अलग है। कुछ कलाकार दूसरों से बहुत ज्यादा कमाई करते हैं। आइए जानते हैं कि इस शो के कुछ मुख्य कलाकार पर एपिसोड कितना कमाते हैं।
शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी इस शो के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं। दिलीप जोश हर एक एपिसोड के लिए लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये तक कमाते हैं। शो की शुरुआत से ही वह जुड़े हुए हैं। एक्टर की शानदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग फैंस को काफी पंसद आता है।
शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी जब तक शो में थीं वह दिलीप जोशी के बराबर सैलरी लेती थीं। उनके शो छोड़ने के बाद से अब तक उनको कोई रिप्लेस नहीं कर पाया है। अब दिलीप जोशी कमाई में सबसे आगे हैं।
शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट प्रति एपिसोड लगभग 70,000 से 80,000 रुपये कमाते हैं। जेठालाल के बाद उनका किरदार बहुत लोकप्रिय है और शो की सफलता में उनकी भूमिका बहुत अहम मानी जाती है।
शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता इस शो की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। वह हर एपिसोड लगभग 50,000 से 75,000 रुपये तक कमाती हैं। मुनमुन इस शो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं।
शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे पर एपिसोड लगभग 65,000 से 80,000 रुपये कमाते हैं। तनुज का अय्यर का किरदार फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। शो में उनके वेतन में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है।
शो की शुरुआत में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले एक्टर में शामिल थे। उनके जाने के बाद तारक मेहता के रोल को सचिन श्रॉफ ने निभा रहे हैं। सचिन श्रॉफ हर एपिसोड के लिए लगभग 30,000 रुपए मिलते हैं।