TV actor Ashish Kapoor : टीवी अभिनेता आशीष कपूर को दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें दिल्ली पुलिस ने एक हाउस पार्टी में महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, यह घटना दिल्ली में हुई एक प्राइवेट पार्टी के दौरान की है, जहां आरोपी आशीष कपूर भी मौजूद थे। पार्टी में एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया।
एक्टर पर लगा है रेप का आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने आशीष कपूर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस दौरान पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी और जरूरी सबूत इकट्ठा करेगी। आशीष कपूर टीवी की दुनिया में एक जाने-पहचाने नाम हैं और कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। इस गिरफ्तारी के बाद उनके करियर और छवि पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर पूरी संवेदनशीलता से कार्रवाई की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत सच सामने लाया जाएगा।
#UPDATE | TV actor Ashish Kapoor sent to 14 days judicial custody by Tis Hazari Court
He was arrested by the Delhi Police over allegations of sexually assaulting a woman at a house party in Delhi. https://t.co/IoNelQXUtR — ANI (@ANI) September 6, 2025
14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बता दें कि टीवी अभिनेता आशीष कपूर को बुधवार 3 सितंबर को पुणे में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले महीने दिल्ली में एक पार्टी के दौरान उसके बाथरूम में उसका यौन उत्पीड़न किया गया। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। पुलिस ने दिल्ली से गोवा और फिर पुणे तक कपूर की तलाश की। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्टर को बीते बुधवार को गिरफ्तार किया था। आशीष कपूर 40 साल के हैं। वह 'शश्श... फिर कोई है', 'ससुराल सिमर का 2', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'साथ फेरे - सलोनी का सफर', 'सरस्वतीचंद्र जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।