Udaipur billionaire wedding: उदयपुर में रेड कार्पेट तैयार है। इस रॉयल वेडिंग में देश ही नहीं विदेश की भी दिग्गज हस्तियां शामिल होने वाली हैं। उदयपुर एक बार फिर ग्लोबल कलाकारों की मेहमान नवाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ग्रैंड शादी के हर एक फंक्शन पर लोगों की नजर बनीं हुई है। ऑरलैंडो के दवा व्यापारी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना, 21 और 22 नवंबर को वामसी गदिराजू से शादी करने जा रही हैं। इस ग्रैंड शादी में राजस्थान की रॉयलनेस देखने को मिलने वाली हैं। शादी में कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।
21 नवंबर को हुए फंक्शन में बॉलीवुड सितारो ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। सबसे पहले बात करते हैं जाह्नवी कपूर की। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म परम सुंदरी के गाने से डांस की शुरुआत की। इसके बाद वह बिजुरिया से लेकर पनवाड़ी तक कई गाने पर डांस करती दिखीं।
कृति सेनन ने भी अपने गानों पर ग्रेसफुल डांस किया। कृति को वहां लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए।
शाहिद कपूर और Jacqueline Fernandez के डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बॉलीवुड के साथ-साथ, ग्लोबल कलाकार भी इसमें शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर वीवीआईपी मेहमानों में शामिल हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज को भी परफॉम के लिए बुलाए गए हैं। उनकी मौजूदगी इस शादी को इंटरनेशनल टच देने वाली हैं।
ऑरलैंडो के दवा व्यापारी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना, 21 और 22 नवंबर को वामसी गदिराजू से शादी करने जा रही हैं। इस ग्रैंड शादी में राजस्थान की रॉयलनेस देखने को मिलने वाली हैं। हर के कुछ सबसे फेमस जगहों को प्री वेडिंग फंक्शन के लिए बुक कर लिया गया है। मेहमान लीला पैलेस उदयपुर, जीवंत मानेक चौक, ऐतिहासिक सिटी पैलेस के जनाना महल और पिछोला झील पर बने शानदार जगमंदिर आइलैंड पैलेस में फंक्शन का लुफ्त लुठाने वाले हैं। हर किसी की नजर इस शादी पर टिकी हुईं हैं।