आधी रात में उर्फी जावेद के साथ हुई बदसलूकी, एक्ट्रेस बोलीं ‘अब सुरक्षित महसूस नहीं करती'... पुलिस स्टेशन में शिकायत कराई दर्ज!

Urfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद गंभीर है। हाल ही में उनके साथ रात के समय एक हॉरिफिक इंसिडेंट हुआ, जिसने उन्हें हिला कर रख दिया। उर्फी ने बताया कि जब वे रात करीब 3 बजे बाहर थीं, तब कुछ अनजान लोगों ने उनका पीछा किया और उन्हें परेशान किया।

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement

सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद के साथ सोमवार रात एक खौफनाक घटना घटी, जिसने उन्हें घर में असुरक्षित महसूस करा दिया। रात करीब 3-3:30 बजे अनजान लोग उनके मुंबई फ्लैट पर पहुंचे, लगातार 10 मिनट घंटी बजाई और जबरन अंदर घुसने की जिद की। उर्फी ने पुलिस में NC शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही अपनी दोनों बहन डॉली और आस्फी को साथ लेकर एक्ट्रेस पुलिस स्टेशन पहुंचीं।

दरवाजे पर गुंडागर्दी का

ईटाइम्स को उर्फी ने बताया, 'दरवाजे पर एक शख्स अंदर आने को जिद कर रहा था , दूसरा कोने में छिपा हुआ था। मैंने मना किया और पुलिस बुलाने की धमकी दी तब वे लोग भागे।' बहन डॉली ने भी कहा, 'मुंबई में असुरक्षित फील होता है।' 13वें माले पर रहने वाली उर्फी और उनकी बहनों को लगा जैसे गुंडे घुसपैठिए घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस आने पर वो पुलिसवालों के संग भी बदतमीजी करने लगे, खुद को नेता से जुड़ा बताने लगे और धमकाने लगे।

CCTV डिलीट करने की कोशिश


उर्फी ने सुना कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड से CCTV फुटेज मिटाने को कह रहे थे, 'हम नेता के आदमी हैं।' पुलिस स्टेशन जाते वक्त ये बातें सुनकर डर और बढ़ गया। उर्फी बोलीं, 'एक लड़की अकेले रात में घंटी बजाने वाले पुरुष का डर सिर्फ वो समझ सकती है। घर में घुसने की कोशिश, बार-बार मना करने पर भी न जाने वाले ये खतरनाक है।

शहर में असुरक्षा का एहसास

बोल्ड लुक्स से फेमस उर्फी अक्सर ट्रोल्स झेलती हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा पहली बार घरेलू खतरा झेला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस स्टेशन फोटो शेयर कर दर्द बयां किया। मुंबई की सेफ्टी पर सवाल उठाते हुए उर्फी ने कहा, 'अपने ही घर में डर लगना दुखद है'।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।