सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद के साथ सोमवार रात एक खौफनाक घटना घटी, जिसने उन्हें घर में असुरक्षित महसूस करा दिया। रात करीब 3-3:30 बजे अनजान लोग उनके मुंबई फ्लैट पर पहुंचे, लगातार 10 मिनट घंटी बजाई और जबरन अंदर घुसने की जिद की। उर्फी ने पुलिस में NC शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही अपनी दोनों बहन डॉली और आस्फी को साथ लेकर एक्ट्रेस पुलिस स्टेशन पहुंचीं।
ईटाइम्स को उर्फी ने बताया, 'दरवाजे पर एक शख्स अंदर आने को जिद कर रहा था , दूसरा कोने में छिपा हुआ था। मैंने मना किया और पुलिस बुलाने की धमकी दी तब वे लोग भागे।' बहन डॉली ने भी कहा, 'मुंबई में असुरक्षित फील होता है।' 13वें माले पर रहने वाली उर्फी और उनकी बहनों को लगा जैसे गुंडे घुसपैठिए घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस आने पर वो पुलिसवालों के संग भी बदतमीजी करने लगे, खुद को नेता से जुड़ा बताने लगे और धमकाने लगे।
उर्फी ने सुना कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड से CCTV फुटेज मिटाने को कह रहे थे, 'हम नेता के आदमी हैं।' पुलिस स्टेशन जाते वक्त ये बातें सुनकर डर और बढ़ गया। उर्फी बोलीं, 'एक लड़की अकेले रात में घंटी बजाने वाले पुरुष का डर सिर्फ वो समझ सकती है। घर में घुसने की कोशिश, बार-बार मना करने पर भी न जाने वाले ये खतरनाक है।
शहर में असुरक्षा का एहसास
बोल्ड लुक्स से फेमस उर्फी अक्सर ट्रोल्स झेलती हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा पहली बार घरेलू खतरा झेला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस स्टेशन फोटो शेयर कर दर्द बयां किया। मुंबई की सेफ्टी पर सवाल उठाते हुए उर्फी ने कहा, 'अपने ही घर में डर लगना दुखद है'।