टीवी और रियलिटी शो की लोकप्रिय हस्ती, बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में एक गंभीर एक्सीडेंट का सामना कर अस्पताल में भर्ती रहे। अब उन्होंने अस्पताल से घर वापसी कर ली है। विक्की के दाहिने हाथ में गहरे कट लगे थे, जिनके लिए उन्हें 45 टांके लगवाने पड़े और सर्जरी करानी पड़ी। इस दौरान उनकी पत्नी और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने उनकी हर संभव देखभाल की साथ ही पति की तेजी से ठीक होने के लिए प्रार्थना की।
विक्की ने बताया कि यह हादसा एक सामान्य दिन हुआ जब वे छाछ का गिलास उठाने की कोशिश कर रहे थे और गिलास फिसल गया। पकड़ते समय गिलास उनके हाथ में टूट गया, जिससे उनकी हथेली और बीच की उंगली गहरे कट गए। इतना खून बहा कि उनके कपड़े और बाथरूम पूरी तरह खून से लथपथ हो गए। विक्की ने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि मुझे मजबूत रहना होगा ताकि अंकिता ज्यादा चिंतित न हो।"
पहले गृह चिकित्सा में मदद न मिलने पर विक्की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कई गहरे घावों के साथ टेंडन की गंभीर चोट पाई। लगभग दो घंटे तक चली सर्जरी से उनकी चोट को ठीक किया गया। सर्जरी के बाद विक्की को प्लास्टर में रखा गया और अब वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जिसमें कई महीने लगेंगे।
अंकिता ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में पति का स्वागत करते हुए उनकी बुरी नजर उतारने के लिए पारंपरिक पूजा की रस्म अदा की। व्लॉग में उन्होंने बताया, "एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ, लेकिन विक्की अब ठीक हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा है।"
अंकिता ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि विक्की उनके लिए सिर्फ पति ही नहीं बल्कि उनकी ताकत, धैर्य और आश्रय हैं। उन्होंने कहा कि वे हर मुश्किल व सफर में एक दूसरे का सहारा बने रहेंगे। विक्की की बहन और ससुराल वाले भी अस्पताल में उनका हाल चाल लेने आए थे और उनकी बहादुरी की तारीफ की।
दुनिया भर में विक्की और अंकिता की इस कहानी ने एक मजबूत रिश्ता और प्यार की मिसाल पेश की है। फैन्स भी उनकी जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। इस घटना के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार और साथ का जज्बा सभी के सामने खूबसूरती से रखा है।