Vidyut Jammwal: विद्युत जामवाल ने हॉलीवुड में डेब्यू के लिए मुंडवा सिर, नया लुक लोगों को आ रहा पसंद

Vidyut Jammwal: विद्युत जामवाल का हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'स्ट्रीट फाइटर' से फर्स्ट लुक सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर के इस नए लुक की काफी चर्चा हो रही है।

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
विद्युत जामवाल ने हॉलीवुड में डेब्यू के लिए मुंडवा सिर

Vidyut Jammwal: हॉलीवुड फिल्म 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल के सीक्रेट योगी के किरदार में दिखने वाले हैं। उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। टीज़र ट्रेलर में विद्युत को Dhalsim avatar में दिखाया गया है, गंजा, गंभीर और पहचान से परे। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस शानदार ्रांसफर्मेंशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म का टीज़र ट्रेलर 2025 गेम अवार्ड्स के दौरान फिल्म की कास्ट की मौजूदगी में रिलीज़ किया गया। यह फिल्म इसी नाम की बेहद पॉपुलर वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर बेस्ड है। टीज़र ट्रेलर के साथ ही, निर्माताओं ने फिल्म के लीड एक्टर्स के फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किए हैं।

पोस्ट में विद्युत को क्लीन शेव्ड हेड में देखा जा सकता है, जिस पर गहरे लाल रंग की धारियां बनी हुई हैं। उनकी रफ टफ बॉडी, फटे-पुराने नारंगी रंग के कपड़े, एक्ससरीज और आदिवासी स्टाइल के एक्सेसरीज़ शानदार लग रहा है, जो धल्सिम के किरदार को और निखार रहे हैं। विद्युत को मार्शल आर्ट के पोज में देखा जा सकता है।


टीज़र ट्रेलर में विद्युत को मार्शल आर्ट करते हुए दिखाया गया है। Dhalsim को आग ने जाने की क्षमता रखने वाले योगी के रूप में दिखाया गया है। वह एक शांत व्यक्ति है, जो अपने परिवार को पालने के लिए काफी मेहनत करता है।

फिल्म में नोआ सेंटिनियो और कैलिना लियांग भी हैं। अन्य कलाकारों में कोडी रोड्स (गाइल), ऑरविले पेक (वेगा), 50 सेंट (बालरोग), जेसन मोमोआ (ब्लैंका), ओलिवर रिचटर्स (ज़ैंगिफ़), हिरूकी गोटो (ई. होंडा), डेविड दस्तमाल्चियन (एम. बाइसन), रोमन रेन्स (अकुमा), एंड्रयू शुल्ज़ (डैन हिबिकी), एरिक आंद्रे (डॉन सौवेज), मेल जार्नसन (कैमी), रायना वैलैंडिंगम (जूली) और अलेक्जेंडर वोल्कानोव्स्की (जो) शामिल हैं।

एक्टर के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "उनकी बॉडी, धल्सिम के आइकॉनिक मेकओवर तक... यह एक ऐसा बदलाव है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।" वहीं दूसरे ने कहा, "उनका ट्रांसफॉर्मेशन बिल्कुल चौंकाने वाला है।"

एक यूजर ने पोस्ट किया, "विद्युत जामवाल का स्ट्रीट फाइटर लुक - अविश्वसनीय! बिल्कुल पहचानना मुश्किल।" एक अन्य ने लिखा, "विद्युत जामवाल - हॉलीवुड में क्या शानदार एंट्री है!" एक कमेंट में लिखा था, "मैंने ट्रेलर देखा लेकिन पहचान ही नहीं पाया कि ये हमारे विद्युत जामवाल हैं।" एक अन्य ने लिखा, "धल्सिम के लिए इससे बेहतर कास्टिंग हो ही नहीं सकती थी।" कुछ लोगों को उनका ट्रांसफॉर्मेशन पसंद आया, लेकिन उन्हें उनके बाल फीके लगे। एक कमेंट में लिखा था, "भाई के बाल तो गायब ही हो गए।"

नई स्ट्रीट फाइटर फिल्म की कहानी 1993 में सेट है। अलग हो चुके स्ट्रीट फाइटर्स रयू (एंड्रयू कोजी) और केन मास्टर्स (नोआ सेंटिनियो) एक बार फिर लड़ाई में उतरते दिखने वाले हैं, जब सीक्रेट चुन-ली (कैलिना लियांग) उन्हें अगले वर्ल्ड वॉरियर टूर्नामेंट के लिए चुनती है। लेकिन इस बैटल रॉयल के पीछे एक जानलेवा साजिश छिपी है, जो उन्हें एक-दूसरे और अपने अतीत के राक्षसों का सामना करने पर मजबूर करती है। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो खेल खत्म!”

स्ट्रीट फाइटर का निर्देशन किताओ सकुराई ने किया है और इसकी कहानी डलान मुसन ने लिखी है। लेजेंडरी ने जापानी वीडियो गेम डेवलपर कैपकॉम के साथ मिलकर इसका सह-निर्माण किया है, जबकि पैरामाउंट पिक्चर्स फिल्म का वितरण कर रही है। यह फिल्म 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।