Vikrant Massey: श्री श्री रविशंकर की बायोपिक 'White' को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी जल्द ही बायोपिक फिल्म 'व्हाइट' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म में विक्रांत आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के रोल में नजर आएंगे। फैंस उनकी इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विक्रांत मैसी पहले भी रियल लाइफ किरदारों को पर्दे पर बखूबी निभा चुके हैं

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
फिल्म ‘व्हाइट’ आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जीवन के अहम पहलुओं को दिखाएगी

Vikrant Massey: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। '12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके विक्रांत मैसी अब एक बायोपिक फिल्म 'व्हाइट' नजर आने वाले है। ये फिल्म आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के लाइफ पर बनाई जा रही है। इसमें विक्रांत आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के किरदार में नजर आएंगे। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होगी। फैंस एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत मैसी जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग शुरू करने के लिए अगले हफ्ते रवाना होंगे, जिसमें वे श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभा रहे हैं।

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग


रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसकी लगभग 90% शूटिंग कोलंबो में होगी। फिल्म से जुड़े तकनीकी एक्सपर्ट में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पहले मशहूर सीरीज 'नार्कोस' पर काम किया है। फिल्म ‘व्हाइट’ आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जीवन के अहम पहलुओं को दर्शाएगी। इसमें उनके शांति, मानवता और संघर्ष समाधान से जुड़े योगदानों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म की कहानी को मोटिवेशनल अंदाज में पेश किया जाएगा। इस फिल्म को और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम भी काम कर रही है।

विक्रांत मैसी इस फिल्म में आएंगे नजर

विक्रांत मैसी के करियर में यह फिल्म एक बड़ा मोड़ मानी जा रही है। इस फिल्म में विक्रांत एक प्रतिष्ठित और सम्मानित शख्सियत का किरदार निभा रहे हैं। विक्रांत मैसी पहले भी रियल लाइफ किरदारों को पर्दे पर बखूबी निभा चुके हैं और उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया है। ऐसे में उनकी नई फिल्म ‘व्हाइट’ की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा भी विक्रांत 'डॉन 3' और 'रामायणम्' में नजर आ सकते हैं। वहीं शनाया कपूर के साथ एक्टर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

नहीं गिराया जाएगा Satyajit Ray का कथित घर, बांग्लादेश सरकार ने लिया ये फैसला

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 18, 2025 8:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।