Wake Up Dead Man OTT: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है 'वेक अप डेड मैन', जानें कब और कहां देख सकेंगे।

Wake Up Dead Man OTT: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म डैनियल क्रैग और जेरेमी रैनर स्टारर वेक अप डेड मैन एक बार फिर से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। अब इसके मेकर्स की तरफ से फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट रिवील कर दी गई है।

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है 'वेक अप डेड मैन'

Wake Up Dead Man OTT: जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीतने वाले सुपरस्टार डैनियल क्रैग सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लंबे समय से उनकी आने वाली फिल्म वेक अप डेड मैन की ओटीट रिलीज को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। अब मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज की डेट रिवील कर दी गई है।

खास बात ये है कि थिएटर्स रिलीज के दो सप्ताह बाद ही वेक अप डेड मैन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कि ये मूवी कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रियान जॉनसन के निर्देशन में बनी वेक अप डेड मैन ए नाइव्ज आउट मिस्ट्री मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म है। फैंस इसकी रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के डिजिटल पार्टनर को लेकर पहले ही ऐलान किया जा चुका था। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से वेक अप डेड मैन की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix US (@netflix)


अब इसकी तारीख भी रिवील कर दी गई है, जिसके आधार पर 12 दिसंबर को ये हॉलीवुड फिल्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी। वेक अप डेड मैन, फिल्म साल 2022 में आई ग्लास अनियन ए नाइव्स आउट मिस्ट्री का एक स्टैंडअलोन रीमेक हैं। फैंस मेकर्स के इस ऐलान से काफी खुश हैं।

बता दें कि वेक अप डेड मैन नाइव्स आउट फिल्म फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाला है। सिर्फ ओटीटी रिलीज डेट ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें वेक अप डेड मैन की पूरी स्टार कास्ट दिख रही है।

हॉलीवुड फिल्म वेक अप डेड मैन की फुल स्टार कास्ट की बात करें तो डैनियल क्रैग लीड रोल में हैं। जबकि एवेंजर्स फेम कलाकार जेरेमी रेनर ने लंबे समय बाद इस मूवी के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा ग्लेन क्लोज, जोश ओ'कॉर्नर और कैली स्पैनी जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।

दूसरी तरफ वेक अप डेड मैन की थिएटर्स रिलीज की बात करें तो ओटीटी से पहले 26 नवंबर को ये हॉलीवुड फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 03, 2025 11:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।