Credit Cards

War 2 First Reviews: सोशल मीडिया पर तारीफों का तूफान, तय करना मुश्किल ऋतिक-जूनियर एनटीआर में कौन रहा किस पर भारी

War 2 का ऋतिक और एनटीआर जूनियर के फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसके रिलीज से एक दिन पहले का रिव्यू आ गया है। क्रिटिक्स और फैंस ने इस फिल्म की तारीफ में सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। लोगों को फिल्म में ऋतिक तो कमाल लगे ही हैं, एनटीआर जूनियर ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है।

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 11:24 PM
Story continues below Advertisement
War 2 First Reviews में फैंस ने मचाया सोशल मीडिया पर तूफान

War 2 का ऋतिक और एनटीआर जूनियर के फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज से पहले इसका फर्स्ट रिव्यू आ चुका है, जिससे इनके फैन बेहद खुश हैं। क्रिटिक्स और फैंस ने इस फिल्म की तारीफ में सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। सिनेमाघरों में ये फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज होने जा रही है। स्पाई सिरीज की इस फिल्म में ऋतिक और एनटीआर जूनियर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कियारा आडवाणी की मौजूदगी फिल्म का पारा चढ़ा रही है।

इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। सेंसर बोर्ड ने कुछ कट्स के साथ फिल्म को पास कर दिया है। फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने 'वॉर 2' के पहला रिव्यू में फिल्म की खूब तारीफ की है। स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड में अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली फिल्म वॉर 2 रिलीज हो रही है। ये वाईआरएफ के बैनर तले 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसका ऋतिक के फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में जहां फैंन को बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन और तेलुगु सुपरस्टार एनटीआर जूनियर की भिड़त देखने को मिलेगी, वहीं कियारा आडवाणी के जलवे फिल्म का पारा बढ़ाएंगे।

इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की भिड़ंत साउथ के एक और सुपर-डुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के साथ होगी। ये फिल्म भी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड के मौके पर रिलीज हो रही है। ‘वॉर 2’ का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है नेटिजंस के बीच तहलका मचा रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म एक्शन के दीवानों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक जहां पूरी तरह से छाए हुए हैं, वहीं एनटीआर जूनियर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू में जान लगा दी है।

एक ‘एक्स (ट्विटर)’ रिव्यू में पढ़ा जा सकता है कि #War2 Inside Talks: एक्शन सीक्वेंस कमाल हैं, #HrithikRoshan जहां फिल्म को अपने कंधे पर उठाए हुए हैं, जबकि #JrNTR इसे पूरा कर रहे हैं- दोनों का डांस फेसऑफ आंखों के लिए ट्रीट जैसा है- रुटीन स्टोरीलाइन - हल्के वीएफएक्स, खासतौर से #JrNTR के संदर्भ में- #TigerShroff को मिस किया जाएगा- एक्शन प्रेमियों के लिए फिल्म, औरों के लिए औसत, #Fighter > #War2 #KiaraAdvani, वहीं एक अन्य नेटिजन ने शेयर किया, ‘First Review #War2: हर हाल में हिट है। ये दो हैंडसम हंक की जादुई केमिस्ट्री है, उनका कमाल एक्शन, और दोनों के ऊपर फिल्माया गया जबरदस्त डांस इसका सबसे दमदार पहलू है। #JrNTR और #HrithikRoshan ने शो चुरा लिया है।’

जूनियर एनटीआर की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा है, ’15 मिनट के बाद तारक का इंट्रो? उनकी अब तक की बेस्ट एंट्रीज में से एक है, इस पर कोई बहस नहीं है। फिल्म के पहले आधे हिस्से में वो पूरी तरह से छाए हुए हैं। लेकिन यहां पर ट्विस्ट है, ऋतिक की दूसरे आधे हिस्से की परफॉर्मेंस ने वॉर 1 को भी पीछे छोड़ दिया है।’

Shah Rukh Khan: तंदूरी चिकन के शौकीन और सुबह 5 बजे सोने के बावजूद ‘जवान’ दिखते हैं शाहरुख, आखिर कैसे?


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।