War 2 काफी समय बाद ऋतिक रोशन की एक्शन पैक्ड फिल्म रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसकी एक खास वजह ये है कि इसमें पहली बार ऋतिक, साउथ के सुपरस्टार एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के बारे में ताजा खबर ये है कि इसे सेंसर बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। फिल्म के ट्रेलर को सीबीएफसी ने U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने वॉर 2 के 2.39 मिनट के प्रोमो को शुक्रवार, 18 जुलाई को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है। इसे अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म को देशभर में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की भिड़ंत रजनीकांत की 'कुली' से होगी। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से किसकी धाक जमती है। कुल मिलाकर इंडिपेंडेंस डे वाला हफ्ता फैंस के लिए कमाल का रहने वाला है। बता दें कि इस फिल्म का टीजर 20 मई को आया था। उसके बाद से ही फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं। टीजर की झलकियां सोशल मीडिया पर छा गई थीं।
War 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा
इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है, जो यश राज फिल्म्स के साथ उनकी पहली कोलैबरेशन है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वॉर 2’ 200 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है। इस फिल्म का पहला पार्ट ‘वॉर’ 2019 में आया था। इसे बनाने में लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में एनटीआर बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे, जबकि ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर के रोल में दिखाई देंगे। इसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। दोनों पहली बार एक-दूजे से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त क्रेज है। फिल्म में कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।