बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के एक्स-हसबैंड भरत तख्तानी इस समय सुर्खियों में हैं। पिछले साल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से तलाक लेने का ऐलान किया था। दोनों ने शादी के 11 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। वहीं अब भरत तख्तानी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं। हाल ही में भरत तख्तानी ने इंस्टाग्राम पर मेघना लखानी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर में इस फोटो के साथ भरत ने कैप्शन लिखा, "परिवार में आपका स्वागत है, यह अब आधिकारिक है।"
मेघना ने भी इसे अपने अकाउंट पर रीपोस्ट किया और बाद में भरत के साथ एक और तस्वीर शेयर की। ईशा से अलग होने के बाद जहां भरत अपनी लाइफ की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो वहीं ईशा देओल अभी सिंगल मदर है। इसी के साथ ईशा और भरत के तलाक की बातें भी फिर से खबरों में आ गई हैं। वहीं ईशा देओल जब प्रेग्नेंट थी उस समय एक्ट्रेस ने भरत के साथ दोबारा फेरे लिए थे। आइए जानते है ईशा ने क्यों की दूसरी बार शादी?
भरत तख्तानी और अभिनेत्री ईशा देओल ने साल 2012 में एक दूसरे से शादी की थी। पिछले साल 2024 में दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर तलाक लेने का का ऐलान किया था। शादी के करीब 11 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग हो गए। दोनों दो बेटियों के पैरेंट्स है। उन्होंने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा, "हमने आपसी सहमति से और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के दौरान, हमारे दोनों बच्चों राध्या और मिराया हमेशा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेंगी। हम चाहेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।"
ईशा देओल और भरत तख्तानी पहली बार साल 2017 में पहली बार पेरेंट्स बने थे। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी राध्या का स्वागत किया था। राध्या का जन्म मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुआ था। राध्या के जन्म से पहले दोनों ने दुबारा से साथ फेरे लिए थे। इस खास मौके पर ईशा देओल और भरत तख्तानी ने जुहू के इस्कॉन मंदिर में सिंधी रीति-रिवाजों के साथ गोद भराई का आयोजन किया गया था। इस खास अवसर पर ईशा और भरत ने पवित्र अग्नि के सामने तीन फेरे लेकर अपनी शादी में एक-दूसरे को दी गई कसमों को फिर से दोहराएं थे।
इस खास मौके पर जया बच्चन, रश्मि ठाकरे और डिंपल कपाड़िया सहित परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे। रेडिफ की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने भी ईशा और भरत के साथ मिलकर तेल कुमकुम की रस्म निभाई।