चाची 420 ओटीटी पर कब आएगी? ठग लाइफ के रिलीज से पहले कमल हासन ने कही ये बड़ी बात

Kamal Haasan: चाची 420 में कमल हासन ने अपनी बेटी से मिलने के लिए एक बुजुर्ग महिला, 'चाची' लक्ष्मी गोडबोले, का वेश धारण करने की हास्यपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह फिल्म आज भी एक क्लासिक कॉमेडी मानी जाती है

अपडेटेड May 22, 2025 पर 10:55 PM
Story continues below Advertisement
कमल हासन की फिल्म चाची 420 1997 में आई थी

Kamal Haasan Chachi 420: कमल हासन भारतीय सिनेमा के उन गिने-चुने अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपनी कला और अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। साल 1997 में उन्होंने हिंदी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म चाची 420 में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म को आए सालों बीत गए, लेकिन चाची 420 के दीवाने आज भी वैसे ही हैं। बार-बार इस बात पर चर्चा होती रही है कि फिल्म अभी तक किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर क्यों नहीं है। न्यूज18 शोशा के साथ बातचीत में कमल हासन ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी।

चाची 420 जल्द ही OTT पर देखने को मिल सकती है!

जब कमल हासन से पूछा गया कि चाची 420 को OTT पर कब उपलब्ध कराया जाएगा, तो कमल हासन ने बताया कि फिल्म शायद 'कुछ सैटेलाइट' मुद्दों के कारण अटकी हुई है।हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये कब तक संभव है। वैसे उनके हाव-भाव से पता चलता है कि वह भी जल्द ही इसके OTT आने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने अपनी टीम से भी स्ट्रीमिंग साइट्स पर फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा।

उलगा नायकन (ग्लोबल एक्टर) के नाम से मशहूर हसन ने अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म नायकन के बारे में भी बात की। मेगास्टार से पूछा गया कि क्या वह इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहेंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं बस इतना ही कर सकता हूं। नायकन मणिरत्नम/मुक्ता श्रीनिवासन कि प्रॉपर्टी है।' बता दें कि नायकन फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी।

'थेवर मगन को बड़े पर्दे पर देखना चाहता हूं'

कमल हासन ने यह भी कहा कि फिल्मों के दोबारा रिलीज होने के बाद, वह अपनी 1992 की फिल्म 'थेवर मगन' को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहेंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, 'फिल्म वितरकों, क्या आप सुन रहे हैं?


38 साल बाद साथ आ रहे है कमल हासन और मणिरत्नम

कमल हासन और मणिरत्नम लगभग 38 साल बाद अपनी नई फिल्म 'ठग लाइफ' के लिए एक साथ आए हैं। 1987 की 'नायकन' के बाद यह बहुप्रतीक्षित जोड़ी एक बार फिर एक्शन से भरपूर गैंगस्टर ड्रामा लेकर आ रही है। कमल हासन फिल्म में रंगराया शक्तिवेल नाम के एक माफिया सरगना की मुख्य भूमिका में हैं। सान्या मल्होत्रा ​​ने इस फिल्म से तमिल में डेब्यू किया है। यह फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज होगी, जिसका दमदार ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 22, 2025 10:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।