Haq OTT Release Date : 'हक' ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार, यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जानें कब और कहां देख पाएंगे

Haq OTT Release Date : यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ का ओटीटी प्रीमियर 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यह कोर्टरूम ड्रामा शाह बानो केस से प्रेरित है और अब दुनियाभर के दर्शक इसे घर बैठे देख पाएंगे।

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement

साल 2025 में रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘हक’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त चर्चा बटोरी थी। यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों और न्याय की लड़ाई पर आधारित है। अब यह फिल्म अपने सफल थिएटर रन के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। दर्शकों के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि जिन्होंने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया था, वे अब घर बैठे इस दमदार कोर्टरूम ड्रामा का आनंद ले सकेंगे।

फिल्म ने सिनेमाघरों में भारत में 19.62 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 28.44 करोड़ कमाए। क्रिटिक्स ने स्टोरी और परफॉर्मेंस की तारीफ की, लेकिन कलेक्शन में उम्मीद से कम रही। अब वो दर्शक जो मिस कर गए, वो घर बैठे चाय की चुस्की के साथ इसे एंजॉय कर सकेंगे। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट कहती है, रिलीज डेट लगभग पक्की है, हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी।

कब और कहां देख पाएंगे ‘हक’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हक’ का ओटीटी प्रीमियर 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर होगा। फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब लगभग दो महीने बाद यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों के लिए होगी।

फिल्म की कहानी


‘हक’ की कहानी मशहूर शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसने पूरे देश को हिला दिया था। यह फिल्म एक मुस्लिम महिला की न्याय की लड़ाई और उसके अधिकारों की मांग को केंद्र में रखती है। यामी गौतम ने महिला के किरदार को बेहद संवेदनशीलता और ताकत के साथ निभाया है, जबकि इमरान हाशमी ने कोर्टरूम में वकील के रूप में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है।

थिएटर में मिला रिस्पॉन्स

थिएटर रिलीज के दौरान ‘हक’ को आलोचकों और दर्शकों से खूब सराहना मिली। फिल्म ने महिलाओं के अधिकारों, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और न्याय जैसे मुद्दों पर बहस छेड़ दी। कई कानूनी विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी फिल्म की तारीफ की और इसे जागरूकता फैलाने वाला प्रोजेक्ट बताया।

ओटीटी पर उम्मीदें

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के बाद ‘हक’ को और भी बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा। नेटफ्लिक्स पर इसकी रिलीज़ से यह फिल्म उन दर्शकों तक पहुंचेगी जो सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों को गहराई से देखना पसंद करते हैं। साथ ही, यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी पहली बार इस तरह के गंभीर विषय पर साथ आई है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।