Manish Malhotra की Diwali Party में इन Celebs बिखेरा जलवा
Manish Malhotra Diwali Party 2025 | फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पूरा बॉलीवुड उमड़ा था। करीना कपूर से लेकर रितेश देशमुख, जिनिलिया डिसूजा, टाइगर श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और हेमा मालिनी, काजोल, नीसा देवगन, तारा सुतारिया, कृति सेनन सहित कई सितारों ने शिरकत की। पार्टी की फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।