Mary DCosta: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की 23 नवंबर, 2025 को होने वाली शादी के अचानक पोस्टपोन हो जाने से फैंस ही नहीं बल्कि हर कोई हैरान हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पलाश और स्मृति के पिता की तबियत के चलते दोनों ने शादी को आगे बढ़ा दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पलाश अपनी होने वाली वाइफ स्मृति को धोखा दे रहे थे।
इन सब खबरों के बीच एक नाम जो वायरल हुआ है, वह है मैरी डी'कोस्टा। फिल्मीबीट के अनुसार, मैरी एक कोरियोग्राफर हैं, जो शादी फंक्शन में परफॉमेंस तैयार करने के लिए बुलाई गई थीं। हालांकि वह कम ही चर्चा में रहती हैं, लेकिन पलाश के मैसेज के स्क्रीनशॉट ऑनलाइन वायरल होने के बाद उनका नाम सामने आया है। इन चैट में, उन्होंने स्मृति के साथ अपने रिश्ते को "लगभग खत्म" और "डिस्टेंश दूरी" वाला बताया, जबकि मैरी ने उनसे शादी करने के बारे में बात की है।
ये चैट रियल है यै फर्जी, लेकिन इसने इंटरनेट पर नई अफवाहों को जन्म दे दिया है। ऐसी अफवाहें हैं कि स्मृति के परिवार के किसी सदस्य को शादी से पहले की रस्मों के दौरान इस बात की भनक लग गई थी। इसके बाद ही शादी को टाला गया है।
कुछ पोस्ट में तो यह भी अनुमान लगाया गया कि उनके पिता की तबियत भी इन बातों के कारण ही खराब हुई है। हालांकि, इनमें से किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है, और स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले रेडिट थ्रेड ने अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
दोनों परिवारों ने अब तक उन तबियत को ही कारण बताया जा रहा है, जिनके कारण शादी टाली गई है। वहीं पलाश की मां ने बाद में स्वीकार किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया। फैंस इन सब बातों से काफी हैरान हो गए हैं।
दोनों स्टार कपल के चाहने वालों को परिवारों के लिए चिंतित हैं। न तो स्मृति और न ही पलाश ने मैरी डी'कोस्टा से जुड़ी अफवाहों पर सामने आकर कोई कमेंट किया है। सोशल मीडिया अभी भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं, क्योंकि फैंस दोनों की शादी न होनी की वजह जानना चाहते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।