Lataa Saberwal-Sanjeev Seth: टीवी की फेमस एक्ट्रेस लता सभरवाल ने हाल ही एक ऐलान कर सभी को चौका दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के 16 साल बाद वह अपने पति संजीव सेठ से अलग होने जा रही है। लता ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने फैंस से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है। ये खबर सुनकर हर कोई हैरान था। लता सभरवाल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में राजश्री माहेश्वरी के किरदार के लिए जानी जाती हैं।
अपनी पोस्ट में लता सभरवाल ने लिखा, "लंबे समय की चुप्पी के बाद, मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं (लता सभरवाल ) अपने पति संजीव सेठ से अलग हो चुकी हूं। मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे एक प्यारा बेटा दिया। मैं उनके भविष्य के जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं। सभी से विनम्र अनुरोध है कि कृपया मेरी और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न करें या कॉल न करें।"
लता सभरवाल और संजीव सेठ की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। इस शो में उन्होंने राजश्री और विषम्भरनाथ माहेश्वरी का किरदार निभाया था, जो टेलीविजन की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रही। इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पंसद किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर 2009 में उन्होंने शादी कर ली। कपल काआरव नाम का एक बेटा भी है। 2013 में लता सभरवाल और संजीव सेठ ने साथ में सेलिब्रिटी डांस शो 'नच बलिए 6' में हिस्सा लिया था।
टीवी शोज से लता ने बना ली दूरी
लता अक्सर अपने यूट्यूब वीडियो में संजीव को भी दिखाया करती थीं, जहां उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दोनों ने एक साथ 'नच बलिए 6' में भी हिस्सा लिया था। इससे पहले संजीव सेठ की शादी 1993 से 2004 तक एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे ऋषिका और मानव हैं। 2021 में लता ने टेलीविजन छोड़ने और डिजिटल प्लेटफॉर्म व पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करने का फैसला लिया था।
इस शो में नजर आए है दोनों
संजीव सेठ और लता सभरवाल फेमस टीवी एक्टर हैं। संजीव सेठ ने 'सी.आई.डी.', 'जी हॉरर शो', 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी', 'करिश्मा का करिश्मा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ये रिश्ते हैं प्यार के' और 'महाराज' जैसे शोज में काम किया है। वहीं लता सभरवाल ने भी 'कहता है दिल', 'शाका लाका बूम बूम', 'वो रहने वाली महलों की', 'मैं तेरी परछाईं हूं' और 'देवी' जैसे कई टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है। उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान की मां राजश्री माहेश्वरी के किरदार के लिए खास तौर पर जाना जाता है। इसी शो में उनके पति संजीव भी साथ थे।