Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में इस समय तगड़ा रोना धोना देखने को मिल रहा है। सालों बाद अभिरा और अरमान एक दूसरे से मिले हैं। बावजूद इसके अभिरा और अरमान अपने रिश्ते और प्यार को नहीं निभा रहे हैं, कई पर्शआनी उनके बीच आ गई हैं। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब देखने को मिला है कि अरमान से अलग होने के बाद अभिरा आगे बढ़ने के बारे में सोचती है। इसी बीच अंशुमन बड़े ही फिल्मी अंदाज में अभिरा से शादी के लिए पूछता है। अंशुमन का प्रपोजल मिलते ही अभिरा सहम जाती है। हालांकि इसी बीच अभिरा अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेती है। अरमान बर्बाद होने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अरमान को सच का पता चलेगा। वह जान जाएगा कि अभिरा को अंशुमन ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। ये बात जानकर अरमान के अंदर कुछ बिखर जाएगा। अरमान अकेले में फूटफूटकर रोते हुए दिखने वाला है। अरमान को पछतावा होगा कि वो अभिरा को हमेशा के लिए खोने वाला है। अरमान ये बात सोचकर पछताता है कि उसने अपने परिवार को बर्बाद करके रख दिया है। अरमान इस बात का मातम मनाएगा कि उसने सालों पहले अभिरा को बीच में छोड़कर अपने हाथों से अपनी लाइफ खराब की है। हालांकि इतना सब होने के बाद भी अरमान अभिरा को अपने दिल की बात नहीं बताता है।
अंशुमन के प्रपोजल को सुनने के बाद अभिरा भी पूरी तरह से टूट जाती है। अभिरा को एहसास होगा कि वो भी अरमान से अभी तक दूर नहीं हो पाई है। हालांकि अभिरा अपना प्यार बार बार अरमान के सामने छुपाती है। अभिरा देखेगी कि किस तरह से अंशुमन परिवार का ख्याल रखता है। ऐसे में अभिरा अंशुमन को शादी के लिए हां कर देगी। परिवार के लोग अभिरा की हां सुनते ही शादी की तैयारी में जुट जाएंगे. सबसे पहले अभिरा की सगाई होते दिखने वाली है। इस दौरान अरमान कृष की पोल खोलने के लिए सबूत तलाशने वाला है। वहीं अरमान अभिर की सगाई की तैयारी होते देख दुखी होगी।
अभिरा को किसी और का होते देखकर अरमान अंदर से टूट जाएगा। अरमान दिल पर पत्थर रखकर गीतांजलि और पूकी को अपने पास बुला लेता है। अपनी बेटी को देखकर अरमान के दिल को थोड़ा आराम मिलता है। इसी बीच अरमान को कृष के खिलाफ सबूत भी मिल जाएगा। अभिरा की शादी में अरमान आखिरी बार उसके करीब जाता दिखने वाला है। अरमान को अपने इतना करीब देखकर अभिरा खुदको संभाल नहीं पाएगी, जिसके बाद अरमान भी गीतांजली के साथ शादी का ऐलान कर देगा।