युजवेंद्र चहल ने पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों पर पहली बार विस्तार से बात की है। चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे एक खिलाड़ी हैं और धोखा नहीं देते। उन्होंने आरोपों को "बेसलेस और पकाऊ" बताया और कहा, "अगर मैंने शादी के शुरू के दो महीने में धोखा दिया होता, तो क्या रिश्ता साढ़े चार साल तक चलता?" चहल ने स्पष्ट किया कि उनका इस पुराने अध्याय से अब नाता खत्म हो चुका है और वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब वे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते और जो सच है, वही जिसे जानना है वो जानता है। चहल ने कहा कि कुछ लोग अभी भी पुराने दिनों में अटके हुए हैं, पर उनका घर उनके नाम से चल रहा है और वे जो चाहे कर सकते हैं, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ता।