Get App

'यह चैप्टर मेरे लिए खत्म'... युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के धोखाधड़ी और चीटिंग के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

Yuzvendra Chahal ने Dhanashree verma के धोखा देने के आरोपों को बेबुनियाद बताया, कहा-"मेरे लिए यह चैप्टर खत्म, अब जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं"। उनका मानना है कि अगर दो महीने में धोखा होता तो 4.5 साल का रिश्ता नहीं चल पाता।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 5:56 PM
'यह चैप्टर मेरे लिए खत्म'... युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के धोखाधड़ी और चीटिंग के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

युजवेंद्र चहल ने पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों पर पहली बार विस्तार से बात की है। चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे एक खिलाड़ी हैं और धोखा नहीं देते। उन्होंने आरोपों को "बेसलेस और पकाऊ" बताया और कहा, "अगर मैंने शादी के शुरू के दो महीने में धोखा दिया होता, तो क्या रिश्ता साढ़े चार साल तक चलता?" चहल ने स्पष्ट किया कि उनका इस पुराने अध्याय से अब नाता खत्म हो चुका है और वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब वे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते और जो सच है, वही जिसे जानना है वो जानता है। चहल ने कहा कि कुछ लोग अभी भी पुराने दिनों में अटके हुए हैं, पर उनका घर उनके नाम से चल रहा है और वे जो चाहे कर सकते हैं, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ता।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उनके परिचय के बाद हुई थी। दोनों ने फरवरी 2024 में तलाक की याचिका दायर की थी, और मार्च 2025 में अदालत ने उनका तलाक आदेशित किया। रिपोर्टों के मुताबिक, धनश्री वर्मा को तलाक समझौते के तहत लगभग 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है। इस बीच, धनश्री वर्मा ने एक रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में युजवेंद्र पर शादी के महज दो महीने बाद ही धोखा देने का आरोप लगाया था, जिससे सामाजिक मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। चहल ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया और कहा कि उनका फोकस अब अपने खेल और व्यक्तिगत जीवन पर है।

तलाक के बाद, युजवेंद्र चहल के नए रिश्ते के भी चर्चे हैं और वे वर्तमान में रेडियो जॉकी महवश के साथ अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। इस विवाद ने दोनों की सार्वजनिक छवि पर गहरा प्रभाव डाला है, लेकिन युजवेंद्र ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर धैर्य बनाए रखा है और सोशल मीडिया की अफवाहों से दूर रहना पसंद किया है। उनकी यह प्रतिक्रिया इस विवाद के अंत की घोषणा की तरह है, जिसमें वे आगे बढ़ने और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने की बात कहते हैं.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें