देव आनंद को जब जीनत अमान ने बताया था झूठा, राज कपूर संग अपने रिश्ते का खोला राज

Zeenat Aman: राज कपूर और जीनत के रिश्ते को लेकर देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्रफी में खुलकर कुछ ऐसा लिख दिया कि एक्ट्रेस नाराज हो गई। जीनत ने यहां तक कह दिया कि देव साहब की मैं बहुत इज्जत करती हूं पर...

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement

Zeenat Aman: वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान हमेशा ही अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चाओं में रही है। वहीं आज भी वह सोशल मीडिया पर यंगस्टर्स को खुलकर टक्कर देती है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' डायरेक्ट राज कपूर और रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। वहीं जीनत ने देव आनंद को झूठा भी साबित कर दिया।

दरअसल देव आनंद (Dev Anand) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में जीनत अमान के लिए अपना प्यार...या कहें तो दीवानगी खुलकर जाहिर की है। देव साहब ने लिखा कि वह जीनत पर फिदा थे। वह जीनत अमान (Zeenat Aman) से अपने प्यार का इजहार करना चाहते थे, जिसकी उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन जब मैंने राज कपूर के साथ उनकी नजदीकियां देखी तो मैं पीछे हट गया।

देव साहब के इस जिक्र के बाद माया नगरी में मानों गॉसिप्स की बहार आ गई...या कहें जितने मुंह उतनी बातें होने लगी। अब कई साल बाद जब जीनत को इस बात पर चर्चा करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी बात बेबाक अंदाज में रखी। जीनत ने कहा कि राज कपूर (Raj Kapoor)के साथ मेरा सिर्फ प्रोफेशनली रिश्ता रहा है। हम कभी दोस्त से ज्यादा नहीं रहे। ये सब बाते फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के बाद शुरू हुईं। वह अपने काम के लिए पेशनेट थे और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित थी।


जीनत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे बीच हमेशा एक्टर और डायरेक्ट वाला बॉन्ड रहा है। वहीं देव साहब की बात है तो मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। लेकिन यहां मैं उनसे सहमत नहीं हूं। उन्होंने जो भी लिखा वह सही नहीं था। उनका नजरिया बहुत गलत था। यहां तक कि मुझे उनकी फीलिंग्स के बारे में भी नहीं पता था। जब भी मैं अपनी किताब लिखूंगी मैं इस बारे में साफ-साफ और खुलकर चीजें बयां करूंगी।

बता दें कि देव आनंद और जीनत अमान 60 के दशक के सुपरस्टार्स रहे हैं। दोनों ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी है। वहीं दोनों की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चे में रही है। बात अगर दोनों के फिल्मी करियर की करें तो जीनत अमान ने सत्यम शिवम सुंदरम के अलावा लगभग 80 फिल्मों में काम किया है और अवॉर्ड्स भी जीते हैं। वहीं देव आनंद ने भी शानदार अदाकारी दिखा सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। वहीं बात अगर गाइड फिल्म की करें तो इस फिल्म को प्रीमियर में ही लोगों ने बुरा बता दिया था, लेकिन रिलीज के बात फिल्म ने 7 अवॉर्ड और ऑस्कर में एंट्री की थी।

ट्रेजेडी से भरी थी इस अदाकारा की जिंदगी, नशे की लत ऐसी की Dettol की बोतल में भर-भरकर पी शराब!

Manushri Bajpai

Manushri Bajpai

First Published: Jul 01, 2025 12:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।