Credit Cards

Cumin Water: मोटापा करेगा छू-मंतर! 4 तरीके से पिएं जीरा पानी और देखें कमाल

Cumin water for weight loss: क्या आप जानते हैं कि वजन घटाने के लिए हमेशा जिम और सख्त डाइट जरूरी नहीं होती? एक आसान और देसी नुस्खा है जो आपके मेटाबॉलिज्म को तेज कर फैट बर्न करने में मदद करता है। सुबह इसे पीने से पेट की चर्बी पिघलने लगती है। जानिए यह जादुई ड्रिंक क्या है

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:26 AM
Story continues below Advertisement
Cumin water for weight loss: सुबह के साथ-साथ आप रात को भी जीरा पानी पी सकते हैं।

ज्यादातर लोग समझते हैं कि वजन घटाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाना या बहुत सख्त डाइट प्लान फॉलो करना ही इकलौता तरीका है। लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है। कुछ छोटे-छोटे बदलाव भी आपके वजन घटाने की जर्नी को आसान बना सकते हैं। इन्हीं आसान और असरदार उपायों में से एक है जीरा पानी (Jeera Water)। ये साधारण सा दिखने वाला ड्रिंक न सिर्फ आपकी पाचन शक्ति को सुधारता है बल्कि शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है। तेज मेटाबॉलिज्म का मतलब है कि आपका शरीर तेजी से कैलोरी बर्न करता है और फैट कम करने में मदद मिलती है।

जीरा पानी पीना एक बहुत ही आसान और नेचुरल तरीका है जिसे बिना किसी साइड इफेक्ट के रोजाना अपनाया जा सकता है। अगर इसे सुबह खाली पेट पिया जाए तो इसका असर और भी ज्यादा दिखाई देता है। बस थोड़ी सी आदत बदलने से वजन कंट्रोल करना आसान हो सकता है।

सुबह का जीरा पानी


अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो सुबह का जीरा पानी सबसे ज्यादा असर करता है। रात में 1 गिलास पानी में 1 चम्मच जीरा भिगो दें। सुबह इसे हल्का गर्म करके छान लें और खाली पेट पिएं। ध्यान रखें कि इसके बाद एक घंटे तक कुछ न खाएं। ये आदत पेट की चर्बी घटाने और पाचन सुधारने में मदद करती है।

रात में भी पिएं

सुबह के साथ-साथ आप रात को भी जीरा पानी पी सकते हैं। डिनर करने के आधे घंटे बाद 1 चम्मच जीरा एक गिलास पानी में डालकर उबालें और हल्का गुनगुना पिएं। रात को पीने से ये पाचन में और भी ज्यादा मदद करता है और फैट बर्निंग तेज हो जाती है।

क्यों है जीरा पानी खास?

जीरा एक लो-कैलोरी ड्रिंक बनाता है, जो विटामिन A, C, कॉपर और मैग्नीज का बेहतरीन स्रोत है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर से टॉक्सिन्स निकालते हैं, मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करते हैं और वजन घटाने की प्रक्रिया को स्पीड अप करते हैं।

जीरा पानी बनाने के अलग-अलग तरीके

  1. साधारण जीरा पानी

  • 1 कप पानी उबालें
  • उसमें 1 चम्मच जीरा डालकर 5-10 मिनट तक उबालें
  • छानकर गुनगुना पिएं यह पाचन सुधारता है और पेट हल्का रखता है।

  1. रातभर भिगोया हुआ जीरा पानी

  • रात में जीरा पानी में भिगो दें
  • सुबह छानकर खाली पेट पिएं
  • यह शरीर को डिटॉक्स करता है और कब्ज, गैस जैसी समस्याएं दूर करता है।

  1. जीरा-नींबू पानी

  • उबले जीरा पानी में 2-4 बूंद नींबू का रस डालें
  • यह विटामिन-सी का बेहतरीन सोर्स है और बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है।

  1. जीरा-शहद पानी

  • उबले जीरा पानी में 1 चम्मच शहद मिलाएं
  • शहद पाचन सही रखता है और मीठा खाने की क्रेविंग कम करता है।

डेली रूटीन में शामिल करें जीरा पानी

वजन घटाने के लिए सिर्फ जीरा पानी पीना काफी नहीं है। इसे पीने के साथ दिन में कम से कम आधा से एक घंटा वॉक जरूर करें। इससे न केवल फैट बर्न होगा बल्कि आपका डाइजेशन और एनर्जी लेवल भी बेहतर हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Yoga Tips: सिरदर्द और माइग्रेन से परेशान? सिर्फ 4 आसान योगासन से मिनटों में पाएं राहत

Anchal Jha

Anchal Jha

First Published: Sep 23, 2025 8:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।