Credit Cards

Weight Loss: पेट की जिद्दी चर्बी कम करने का आसान तरीका! 15 दिन में फर्क महसूस करें

Weight Loss: आजकल तेज लाइफस्टाइल और अनियमित खान-पान के कारण वजन बढ़ना और पेट की चर्बी जमा होना आम समस्या बन गई है। मशहूर यूट्यूबर पूनम देवनानी ने एक जादूई ड्रिंक का राज़ साझा किया है, जिसे पीने से केवल 15 दिनों में असर दिखने लगता है और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
Weight Loss: इन सब मसालों को पानी में डालकर तब तक उबालें, जब तक पानी लगभग एक कप न रह जाए।

आजकल के तेज रफ्तार लाइफस्टाइल में वजन बढ़ना और पेट की चर्बी जमा होना आम समस्या बन गई है। लंबे समय तक बैठकर काम करना, बाहर का तला-भुना खाना और अनियमित खान-पान के कारण शरीर में फैट जमा होने लगता है। कई लोग जिम और डाइट प्लान अपनाने के बावजूद भी अपने वजन को कंट्रोल नहीं कर पाते। इसी बीच मशहूर यूट्यूबर पूनम देवनानी ने एक जादूई ड्रिंक का राज साझा किया है, जिसे पीने से केवल 15 दिनों में असर दिखने लगता है।

पूनम का दावा है कि ये ड्रिंक न सिर्फ पेट की चर्बी घटाती है बल्कि शरीर को अंदर से डिटॉक्स भी करती है और मेटाबॉलिज्म को तेज करती है। ये ड्रिंक प्राकृतिक मसालों और बीजों से बनी है, जो स्वास्थ्य और वजन घटाने दोनों के लिए फायदेमंद हैं। इसे पीकर लोग हल्का और फिट महसूस करने लगते हैं।

ये ड्रिंक कैसे देती है फायदा


पूनम के अनुसार, ये ड्रिंक शरीर को डिटॉक्स करती है, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है और लगातार पीने से वजन और पेट की चर्बी कम करने में मदद करती है। इसे खास इसलिए माना जाता है क्योंकि ये प्राकृतिक मसालों और बीजों से बनाई जाती है, जो शरीर को अंदर से स्वस्थ और हल्का महसूस करवाते हैं।

जादूई ड्रिंक बनाने की रेसिपी

इस ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में सवा कप पानी डालें। इसमें डालें:

  • एक चम्मच जीरा
  • एक चम्मच धनिया के बीज
  • एक चम्मच मोटी सौंफ
  • आधा चम्मच अजवाइन

बनाने की विधि

इन सब मसालों को पानी में डालकर तब तक उबालें, जब तक पानी लगभग एक कप न रह जाए। इसके बाद बचा हुआ मसाला पानी में डाल दें। इसे आप बाद में भी पी सकते हैं।

पीने का सही तरीका

पूनम ने बताया कि इसे एक साथ पीने से उतना फायदा नहीं होता, इसलिए इसे सिप-सिप करके पीना चाहिए। इसे खाना खाने से आधा घंटा पहले या यदि मिस हो जाए तो आधा घंटा बाद पीना सबसे सही है। इस सरल तरीके से आप वजन कम करने और पेट की चर्बी घटाने में आसानी पा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Health Tips: खाने की थाली में इन चीजों को करें शामिल, सेहत रहेगी चकाचक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।