आजकल बढ़ता वजन लगभग हर घर की चिंता बन चुका है। हमारी दिनचर्या में घुस चुकी बुरी आदतें अक्सर इसके पीछे सबसे बड़ी वजह होती हैं। मोटापा एक बार बढ़ने लगे तो उसे काबू में करना आसान नहीं होता और इसके साथ ही कई तरह की स्वास्थ्य परेशानियों का खतरा भी बढ़ जाता है। सर्दियों के मौसम में ये समस्या और तेज हो जाती है, क्योंकि ठंड में भूख ज्यादा लगती है और लोग सामान्य दिनों की तुलना में कम सक्रिय रहते हैं।
ऐसे समय में शरीर जल्दी फैट जमा करने लगता है, जिससे वजन बढ़ने की रफ्तार भी तेज हो जाती है। इसलिए ठंड के मौसम में अपनी डाइट को समझदारी से चुनना बेहद जरूरी है, ताकि शरीर अनचाहे वजन से बचा रहे और आप पूरे सीजन खुद को हल्का और ऊर्जावान महसूस कर सकें।
सर्दियों का सबसे पसंदीदा फल अमरूद वजन कम करने के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। ये ब्लड शुगर लेवल को भी स्थिर रखने में मदद करता है। अमरूद पर हल्का काला नमक छिड़ककर खाना वेट लॉस के लिए और भी फायदेमंद है।
पपीते को ब्यूटी फ्रूट कहा जाता है, लेकिन ये वजन घटाने में भी बहुत मदद करता है। इसमें कैलोरी कम होती है और विटामिन A, C व एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मिलते हैं। सुबह के नाश्ते में एक कटोरी पपीता खाने से पाचन बेहतर होता है और फैट बर्निंग भी तेज होती है।
संतरा न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि विटामिन सी, फाइबर और पोटैशियम का शानदार स्रोत भी है। ये क्रेविंग को कंट्रोल करता है और विटामिन सी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर फैट बर्निंग में मदद करता है। सुबह या शाम कुछ संतरे खाना वेट लॉस जर्नी में काफी असरदार हो सकता है।
सेब लंबे समय से सेहत का प्रतीक माना जाता है। इसमें मौजूद फाइबर पेट को देर तक भरा रखता है, जिससे ओवरइटिंग कम होती है। रोजाना सेब के टुकड़ों पर थोड़ी काली मिर्च छिड़ककर खाने से वजन कम करने में अच्छी मदद मिलती है।
नाशपाती सर्दियों में वजन घटाने के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें कैलोरी कम होती है और फाइबर तथा पानी की मात्रा अधिक होती है, जो इसे वेट लॉस फ्रेंडली बनाती है। साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर की संपूर्ण सेहत को भी बेहतर करते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।