H3N2 क्या है? वायरल इन्फेक्शन के लक्षण, किसे सबसे ज्यादा खतरा और कैसे करें बचाव, जानें सभी सवालों के जवाब

H3N2 Viral Infection: आम तौर पर लक्षण 5-7 दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन इस बार कई मरीज 10 दिन या उससे ज्यादा समय तक खांसी और थकान से परेशान हो रहे हैं। एक सर्वे के मुताबिक, इन इलाकों के लगभग 10 में से 7 घर इस समय संक्रमण से प्रभावित हैं। इसकी मुख्य वजह H3N2 वायरस, यानी इन्फ्लुएंजा A का एक सब-टाइप है

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:23 PM
Story continues below Advertisement
H3N2 क्या है? वायरल इन्फेक्शन के लक्षण, किसे सबसे ज्यादा और कैसे करें बचाव, जानें सभी सवालों के जवाब

दिल्ली-NCR (दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद) में फ्लू जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। एक सर्वे के मुताबिक, इन इलाकों के लगभग 10 में से 7 घर इस समय संक्रमण से प्रभावित हैं। इसकी मुख्य वजह H3N2 वायरस, यानी इन्फ्लुएंजा A का एक सब-टाइप है।

H3N2 क्या है?

H3N2 वायरस इन्फ्लुएंजा A का एक प्रकार है। यह वायरस अपने सतह पर मौजूद दो प्रोटीन- हेमाग्लूटिनिन-3 (H3) और न्यूरामिनिडेस-2 (N2) की वजह से पहचाना जाता है। यह वही वायरस है, जो सीजनल फ्लू का कारण बनता है और समय-समय पर बदलता रहता है। इसकी वजह से बार-बार अलग-अलग तीव्रता के साथ संक्रमण फैल सकता है।


यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमारियों (जैसे अस्थमा, डायबिटीज, दिल की बीमारी) से जूझ रहे लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है।

H3N2 के लक्षण

  • अचानक तेज बुखार
  • ठंड लगना और गले में खराश
  • लगातार खांसी
  • सिरदर्द और बहुत थकान
  • नाक बंद होना और शरीर में दर्द
  • बच्चों में कभी-कभी उल्टी या दस्त भी हो सकते हैं

आम तौर पर लक्षण 5-7 दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन इस बार कई मरीज 10 दिन या उससे ज्यादा समय तक खांसी और थकान से परेशान हो रहे हैं।

इलाज और कब डॉक्टर से मिलें?

ज्यादातर लोग आराम, पर्याप्त पानी और हल्की दवाओं से घर पर ही ठीक हो जाते हैं। लेकिन अगर बुखार लंबे समय तक बना रहे, सांस लेने में तकलीफ हो या सीने में दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कुछ मामलों में डॉक्टर एंटी-वायरल दवा (जैसे ओसेल्टामिविर) भी लिख सकते हैं, अगर इलाज जल्दी शुरू किया जाए।

बचाव कैसे करें?

  • बार-बार हाथ धोएं
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनें
  • घर में हवा का अच्छा वेंटिलेशन रखें
  • हर साल फ्लू का टीका लगवाएं, खासकर जोखिम वाले लोगों को

सावधानी और समय पर इलाज से H3N2 के फैलाव और गंभीरता को रोका जा सकता है।

Cancer Symptoms: क्या हैं कैंसर के वो 3 शुरुआती लक्षण जो सुबह-सुबह दिखते हैं? जल्दी पता चलने पर हो सकता है बचाव

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 17, 2025 7:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।