Cancer Symptoms: क्या हैं कैंसर के वो 3 शुरुआती लक्षण जो सुबह-सुबह दिखते हैं? जल्दी पता चलने पर हो सकता है बचाव

Cancer Symptoms: सुबह उठते ही अगर शरीर में लगातार थकान, बिना वजह वजन कम होना या बार-बार बुखार आता है, तो यह कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। ऐसे संकेतों को नजर अंदाज न करें और समय पर डॉक्टर से जांच कराएं ताकि तेजी से सही इलाज शुरू किया जा सके।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement

कैंसर की शुरुआत के कुछ खास लक्षण सुबह के समय दिखाई दे सकते हैं, जो चेतावनी का संकेत होते हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि यदि ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि समय रहते इलाज किया जा सके।

सबसे पहला गंभीर संकेत है लगातार खांसी या गले में खरोंच जैसा अहसास। यह खांसी सामान्य खांसी से अलग होती है जो हफ्तों तक बनी रहती है या समय के साथ खराब होती जाती है। इसे नजर अंदाज करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। खासकर उन लोगों को ध्यान देना चाहिए जो पहले धूम्रपान या वेपिंग करते थे।

दूसरा महत्वपूर्ण लक्षण है रात को अत्यधिक पसीना आना, जिसे नाइट स्वेट्स कहते हैं। यह सिर्फ गर्मी के कारण नहीं होता, बल्कि यह कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों जैसे संक्रमण या डाइबिटीज की वजह से भी हो सकता है। अगर इसके साथ थकान, वजन में कमी या अचानक चोट लगने पर ज्यादा खून निकलना हो तो डॉक्टर से जांच कराएं।


तीसरा लक्षण है सुबह उठते समय तेज थकान या अतिरिक्त कमजोरी महसूस होना। यह सिर्फ नींद की कमी नहीं हो सकती, बल्कि शरीर में कहीं गड़बड़ी का भी संकेत हो सकता है। अगर यह कमजोरी दिनभर बनी रहती है और अन्य लक्षणों के साथ आती है तो समय पर जांच आवश्यक है।

कैंसर के ये लक्षण अनदेखा नहीं करने चाहिए क्योंकि शुरुआती अवस्था में पहचान कर इलाज शुरू करने से मरीज की जिंदगी बचाई जा सकती है। विशेषज्ञ भी बताते हैं कि शरीर में अनजान बदलाव, जैसे लगातार दर्द, सूजन, वजन घटना या रक्तस्राव पर डॉक्टर से परामर्श जरूरी होता है।

इसलिए अगर सुबह उठते ही किसी भी उपरोक्त लक्षण का अनुभव हो रहा है तो देर न करें और स्वास्थ्य जांच कराएं। सही समय पर डॉक्टर से सलाह लेने से न केवल कैंसर का समय से पता चलता है बल्कि बेहतर उपचार भी सम्भव होता है। जागरूकता और त्वरित कदम भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव का आधार बन सकते हैं।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 17, 2025 6:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।