ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 1 की मौत, 7 घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके के नगला हुकम सिंह गांव में बुधवार को दोपहर एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की छत गिर गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। वहीं, बचाव अभियान देर रात तक जारी रहा।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:28 AM
Story continues below Advertisement
ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 1 की मौत, 7 घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके के नगला हुकम सिंह गांव में बुधवार को दोपहर एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल की छत गिर गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। वहीं, बचाव अभियान देर रात तक जारी रहा। अधिकारियों को आशंका है कि मलबे में और मजदूर दबे हो सकते हैं।

स्लैब उस समय गिरा जब मजदूर नई ढली हुई छत से शटरिंग हटा रहे थे। जैसे ही सपोर्ट हटाए जा रहे थे, लिंटेल बीम अचानक टूट गया, जिससे पूरा स्लैब नीचे गिर गया। जिस वजह से कई मजदूर भारी कंक्रीट के ढेर के नीचे दब गए।

हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद NDRF, SDRF के जवानों, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर मलबा हटाने का काम किया।


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घायलों में अलीगढ़ के शकरपुर निवासी दानिश (21), जेवर के रावल पट्टी निवासी फरदीन (18), शकील (38), कामिल (20) और नदीम (30) शामिल थे। इन सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि, रावल पट्टी के 22 वर्षीय जीशान को मलबे के नीचे गंभीर रूप से घायल पाया गया। बचावकर्मियों ने काफी प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

अन्य मजदूरों ने दावा किया कि छत गिरने के समय मध्य प्रदेश के कई मजदूर घटनास्थल पर मौजूद थे और उनके फंसे होने की आशंका है।

अधिकारी ने दी जानकारी

बचाव कार्य में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि NDRF और SDRF के लगभग 25 कर्मियों ने स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दल के साथ मिलकर अभियान का प्रबंधन किया। अधिकारी ने कहा, "चूंकि तीसरी मंजिल का स्लैब पहले दूसरी और फिर पहली मंजिल पर गिर गया था, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना था कि मशीनों के इस्तेमाल से नीचे फंसे किसी भी व्यक्ति को चोट न लगे। हमने मलबा हटाने और दबे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए पीड़ितों का पता लगाने वाले उपकरणों, कटर और छेनी के औजारों का इस्तेमाल किया।" अभियान की निगरानी के लिए तीन थानों की पुलिस टीमें मौके पर मौजूद थीं।

पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन मकान के मालिक महावीर सिंह ने मजदूरों को काम पर रखा था, जो घटना के बाद फरार हो गया। अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इमारत का ढहना ढांचे की कमजोरी या शटरिंग के समय से पहले हट जाने के कारण हुआ होगा। उन्होंने कहा, "सुरक्षा मानदंडों का पालन किया गया था या नहीं, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। ठेकेदार और इमारत के मालिक के बयान दर्ज किए जाएंगे। मकान मालिक फिलहाल लापता है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।"

मजदूरों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने कंक्रीट पूरी तरह से जमने के बावजूद शटरिंग हटाने में जल्दबाजी की, जिससे ढांचे में खतरनाक अस्थिरता पैदा हो गई। पुलिस ने कहा कि अगर लापरवाही की पुष्टि होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, टीमें अभी भी उन मजदूरों की पहचान की पुष्टि कर रही हैं जो बचाए जाने के बाद भाग गए थे।

गाजियाबाद के वेयरहाउस की दीवार गिरने से एक और की मौत

साहिबाबाद में रिद्धि एंटरप्राइजेज के वेयरहाउस की दीवार गिरने के एक दिन बाद बुधवार को एक और मजदूर की चोटों के चलते मौत हो गई। दीवार गिरने के समय पास की खाली जगह पर मलबा हटाने वाली चार महिलाओं में से दो, जामिला और इशरत, की मौके पर ही मौत हो गई थी।

बाकी दो महिलाएं, सलमा और सज्जो, गंभीर रूप से घायल थीं और उन्हें इलाज के लिए GTB अस्पताल ले जाया गया। बुधवार सुबह सलमा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि सज्जो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

ACP साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि जमीला के पति रहीशुद्दीन की शिकायत पर रिद्धि एंटरप्राइजेज के मालिक राहुल सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। शिकायत में बताया गया है कि कर्मचारियों ने सिंह को बार-बार अस्थिर दीवार के बारे में चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें: Mumbai: BMC टेंडर पर संकट, ठेकेदारों ने 64% तक बढ़ाई दरें, प्रशासन की मुश्किलें बढ़ीं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।