Delhi AQI: दिल्ली में AQI 400 के पार, 21 इलाकों में 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने 'गैस चैंबर' से की तुलना

Delhi AQI Today: बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में बिगड़ते वायु प्रदूषण पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि नवंबर और दिसंबर के दौरान खेल गतिविधियों की अनुमति देना 'स्कूल के बच्चों को गैस चैंबर में डालने' जैसा है

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Pollution: CPCB के समीर ऐप के डेटा के अनुसार, दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 21 स्थानों पर हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रिकॉर्ड की गई

Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार यानी आज एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 को छू गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी के कगार पर है। हवा की धीमी गति और गिरते तापमान के कारण प्रदूषक कण हवा में फंस गए हैं, जिससे राजधानी में जहरीला धुंध छाया हुआ है। CPCB मानकों के अनुसार, 401 से 500 के बीच का AQI 'गंभीर' माना जाता है।

ये है प्रदूषण के हॉटस्पॉट

CPCB के समीर ऐप के डेटा के अनुसार, दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 21 स्थानों पर हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। सबसे बुरा हाल वजीरपुर का है जहां AQI 477 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी के ऊपरी छोर पर है। इसके साथ ही आनंद विहार (427), आरके पुरम (424), पंजाबी बाग (441), मुंडका (441), जहांगीरपुरी (453), बवाना (443) और बुराड़ी क्रॉसिंग (410) प्रमुख हॉटस्पॉट बने हुए जहां AQI 'गंभीर' श्रेणी में है। लोधी रोड पर सबसे कम AQI 269 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा T3 (373), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (392) और पूसा (377) जैसे अन्य क्षेत्रों में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है।


पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के DSS के अनुमान के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहन उत्सर्जन का योगदान 18% था, जबकि पराली जलाने का योगदान 3.8% था। आज के लिए, ये योगदान क्रमशः 16.1% और 2% रहने का अनुमान है।

बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में बिगड़ते वायु प्रदूषण पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि नवंबर और दिसंबर के दौरान खेल गतिविधियों की अनुमति देना 'स्कूल के बच्चों को गैस चैंबर में डालने' के बराबर है। इससे पहले भी शीर्ष अदालत ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए कई बार दिल्ली सरकार को कड़ी चेतावनी दी हुई है। बता दें कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता और बिगड़ने की संभावना है, और अगले छह दिनों तक यह 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी के बीच बनी रह सकती है।

कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे था। IMD ने आज मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। यानी दिल्लीवासियों को ठंड बीते दिन की अपेक्षा आज थोड़ी ज्यादा ठंड देखने को मिलेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।