Rajasthan: राजस्थान के दौसा में पिक-अप और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 11 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Rajasthan Accident: इस भयानक हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 9 लोगों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है, जबकि 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसपी सागर राणा ने 10 मौतों की पुष्टि की है

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई है और 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं

Rajasthan Dausa: राजस्थान के दौसा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह बापी के पास हुई, जब एक यात्री पिक-अप वाहन की एक ट्रेलर ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थे। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। इस भयानक हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 9 लोगों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है, जबकि 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसपी सागर राणा ने भी 10 मौतों की पुष्टि की है।

कैसे हुआ हादसा?

डीएसपी रविप्रकाश शर्मा के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब सभी श्रद्धालु खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद अपने घर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी पिक-अप बापी से पहले सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों और 4 महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्वी, प्रियंका, दक्ष, शीला और अंशु की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे में घायल हुए लोगों में सीमा, मनोज, नैतिक, प्रियंका, रीता, लक्ष्य, नीरज, सौरभ और एक अन्य सौरभ शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। चार अन्य मामूली घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


मुख्यमंत्री ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने X पर लिखा, 'दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे में लोगों की जान जाने की खबर बेहद दुखद है। जिला प्रशासन को घायलों का तुरंत और उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 13, 2025 8:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।