Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 274 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। वहीं हादसे के मलबे से एक और शव बरामद हुआ है। जब बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से मलबा हटाया जा रहा था, तब विमान के पिछले हिस्से (टेल सेक्शन) में एक शव फंसा हुआ मिला। केंद्र सरकार की ओर से विमान हादसे के बाद हाई लेवल कमेटी बना दी गई है। शनिवार को कमेटी के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। इन सबके बीच घटनास्थल पर मलबे के हटाने का काम जारी है।
बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिन बाद, एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की टीम ने विमान की पिछली सीटों के पास से एक एयर होस्टेस का शव बरामद किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी। एनएसजी के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल नियमों के तहत दुर्घटनास्थल की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें विमान के एक कठिन पहुंच वाले हिस्से में यह शव मिला।
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के अधिकारियों ने कहा कि जांच का आज दूसरा दिन है और टीम अपने स्तर पर छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय समय-समय पर जांच की प्रगति की जानकारी देगा। इसके अलावा, अधिकारियों ने शहर में मलबे से विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है, जो हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद करेगा। बता दें कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने गुरुवार को अहमदाबाद से उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के सिर्फ 33 सेकंड बाद वह बी.जे. मेडिकल कॉलेज के पास हॉस्टल मेस बिल्डिंग पर गिर गया। इस दुखद हादसे में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया, बाकी सभी 241 यात्रियों की मौत हो गई।
हादसे में अबतक 274 लोगों की गई जान
एनएसजी और फोरेंसिक टीमें अब भी दुर्घटना स्थल पर जांच में जुटी हैं। इस भीषण हादसे में अब तक कम से कम 274 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में यात्री, विमान के चालक दल के सदस्य और आसपास के स्थानीय लोग शामिल हैं। हादसे में चार एमबीबीएस छात्रों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 घायलों में से 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
जांच के लिए बनाई गई कमेटी
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने हादसे के लेकर शनिवार को बताया कि, हादसे की जांच पहले दिन से ही शुरू कर दी गई थी। इसके लिए केंद्रीय गृह सचिव की अगुआई में एक जांच कमेटी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि विमान का हादसा एयरपोर्ट से करीब 2 किलोमीटर दूर हुआ था और पायलट ने उड़ान के दौरान इमरजेंसी की सूचना दी थी। इसके बाद विमान का एटीएस (एयर ट्रैफिक सर्विस) से संपर्क टूट गया था। उन्होंने बताया कि हादसे की हर पहलू से जांच की जा रही है। जांच कमेटी में डीजीसीए (DGCA) और आईबी (IB) के अधिकारी शामिल हैं, और यह टीम अगले 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।