Ahmedabad Plane Crash: 500 करोड़ का ट्रस्ट, एयर इंडिया विमान हादसे के बाद टाटा ग्रुप का बड़ा कदम

Ahmedabad Plane Crash: टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने मिलकर अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कुल ₹500 करोड़ देने का फैसला किया है। दोनों ही संस्थाएं इस पहल में ₹250-₹250 करोड़ का योगदान करेंगी

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 10:32 PM
Story continues below Advertisement
Ahmedabad Air India plane crash: एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए 500 करोड़ रुपएका ट्रस्ट बनाया गया है।

Ahmedabad Plane Crash: टाटा संस ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के  पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने 18 जुलाई को मुंबई में एक 'AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' को आधिकारिक रूप से रजिस्टर किया है। इस ट्रस्ट की कुल राशि 500 करोड़ रखी गई है। इस ट्रस्ट का मकसद उन लोगों को मदद देना है जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं। इसमें उन लोगों के परिवार शामिल हैं जिनकी इस हादसे में जान गई, साथ ही घायल लोग भी। ट्रस्ट घायलों को तुरंत राहत और भविष्य में भी जरूरी सहायता देगा।

'AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' उन लोगों की भी मदद करेगा जो हादसे के समय राहत और बचाव में लगे थे जैसे डॉक्टर, आपातकालीन सेवा कर्मी, समाजसेवी और सरकारी कर्मचारी।

टाटा संस देगा 500 करोड़ रुपयों की मदद


टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने मिलकर अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कुल ₹500 करोड़ देने का फैसला किया है। दोनों ही संस्थाएं इस पहल में ₹250-₹250 करोड़ का योगदान करेंगी। यह पैसा अलग-अलग राहत कार्यों में खर्च किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी मदद मृतकों के परिवारों को दी जाएगी—प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपयों की सहायता राशि दी जाएगी।

बीजे मेडिकल कॉलेज को लेकर भी बड़ा ऐलान

गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज दिया जाएगा और जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल को हादसे में भारी नुकसान पहुँचा, उसका फिर से निर्माण किया जाएगा। इस ट्रस्ट की देखरेख पांच लोगों की एक टीम करेगी। इस बोर्ड में टाटा समूह के वरिष्ठ सदस्य एस. पद्मनाभन और टाटा संस के जनरल काउंसल सिद्धार्थ शर्मा को पहले दो सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।ट्रस्ट के बाकी तीन मेंबर्स के नाम जल्द ही बताए जाएँगे। जब तक जरूरी टैक्स रजिस्ट्रेशन और दूसरी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी नहीं हो जातीं, तब तक ट्रस्ट का औपचारिक काम शुरू नहीं होगा।

हादसे में 270 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि अहमदाबाद में 12 जून को हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई थी। इस हासदे में फ्लाइट में सवार 242 यात्रियों की मौत हो गई थी। वहीं एयर इंडिया का ये फ्लाइट बीजे मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग पर गिर गया था वहां भी 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। वहीं हादसे के एक महीने बाद पर इस दुर्घटना पर विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कई गंभीर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी सीधे तौर पर दोषी नहीं ठहराया गया है। पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाँच में कुछ खामियाँ अब भी बाकी हैं और उन्हें दूर करना जरूरी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।