12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना ने अब भारत के हालिया इतिहास की सबसे बड़ी एविएशन कानूनी लड़ाइयों में से एक का मंच तैयार कर दिया है। इस घटना में 260 लोग मारे गए थे। लगभग 110 पीड़ितों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले मोंटगोमरी, अलबामा के वकील माइक एंड्रयूज ने ANI को बताया कि एयर इंडिया की तरफ से अब तक दिया जा रहा मुआवजा बेहद कम है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बोइंग के विमान के डिजाइन और निर्माण से जुड़ी तकनीकी खामियां चल रही जांच के केंद्र में हैं।