
Air India Nagpur Delhi Flight : एयर इंडिया की एक फ्लाइट को शुक्रवार को टेक-ऑफ के तुरंत बाद बर्ड स्ट्राइक यानी पक्षी के टकराने की वजह से नागपुर लौटना पड़ा। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, “24 अक्टूबर को नागपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट AI466 के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक पक्षी विमान से टकरा गया। मानक प्रक्रिया (Standard Operating Procedure) के तहत, क्रू ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान की जांच के लिए नागपुर लौटने का निर्णय लिया।”
विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिग
एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की तकनीकी जांच पूरी होने के बाद उड़ान दोबारा शुरू की जाएगी। एयरलाइन ने बताया, “विमान नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गया, जिसके बाद उसकी मेंटेनेंस जांच की गई। जांच के दौरान तकनीकी खराबी को ठीक करने में अपेक्षा से ज़्यादा समय लगा, इसलिए फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। नागपुर में मौजूद हमारी ग्राउंड टीम ने तुरंत यात्रियों की मदद की, जिसमें खाने-पीने की व्यवस्था भी शामिल थी।”
इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में, मुंबई से नेवार्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI191 को भी एक संदिग्ध तकनीकी दिक्कत सामने आने के बाद एहतियातन मुंबई वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन ने बताया कि विमान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतरा, और सभी यात्री व क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं। इससे पहले बुधवार को, कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में फ्यूल लीक की सूचना मिलने के बाद, विमान को उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग (इमरजेंसी लैंडिंग) करानी पड़ी। एयरलाइन ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की तकनीकी जांच पूरी होने तक उड़ान अस्थायी रूप से रोकी गई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।