Anantnag: अनंतनाग में डॉक्टर के लॉकर में मिली एके-47, मचा हड़कंप...पुलिस ने लिया ये एक्शन

अधिकारियों के मुताबिक, जीएमसी अनंतनाग में डॉ. राथर के निजी लॉकर से एके-47 राइफल बरामद हुई है। फिलहाल डॉक्टर और हथियार दोनों श्रीनगर पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें शस्त्र अधिनियम की धारा 7/25 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 28, 38 और 39 के तहत आरोप लगाए गए हैं

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 7:23 PM
Story continues below Advertisement
पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एके-47 राइफल बरामद की गई है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में एक पूर्व रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एके-47 राइफल बरामद की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। श्रीनगर पुलिस ने संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) अनंतनाग की मदद से कॉलेज परिसर से यह हथियार जब्त किया और डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। डॉक्टर की पहचान आदिल अहमद राथर के रूप में हुई है, जो अब्दुल मजीद राथर के बेटे हैं और अनंतनाग के काजीगुंड इलाके के रहने वाले हैं। वह 24 अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर काम कर रहे थे।

पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार

अधिकारियों के मुताबिक, जीएमसी अनंतनाग में डॉ. राथर के निजी लॉकर से एके-47 राइफल बरामद हुई है। फिलहाल डॉक्टर और हथियार दोनों श्रीनगर पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें शस्त्र अधिनियम की धारा 7/25 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 28, 38 और 39 के तहत आरोप लगाए गए हैं। श्रीनगर पुलिस और संयुक्त जांच दल (जेआईसी) अनंतनाग मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारी फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि राइफल डॉक्टर के पास कैसे आई और इसके पीछे की संभावित वजह क्या हो सकती है।


पुलिस कर रही है मामले की जांच

अधिकारियों ने बताया कि डॉ. राथर को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है और सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। फिलहाल यह जानकारी नहीं दी गई है कि राइफल कहां से आई या डॉक्टर के लॉकर में कैसे पहुंची। जांच अभी जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने कहा, “अदिल और एके-47 राइफल फिलहाल श्रीनगर पुलिस की हिरासत में हैं।” अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने पर मामले से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।