Hoshiarpur-Dharamshala: हिमाचल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी एम्बुलेंस, तीन लोगों की हुई मौत

Hoshiarpur-Dharamshala: नूरपुर गांव की 49 वर्षीय रेणु कपूर और एम्बुलेंस चालक, इस हादसे में घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुरुआत में उन्हें होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
हिमाचल-पंजाब सीमा पर हादसा...एम्बुलेंस खाई में गिरी

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सटे पंजाब के होशियारपुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गयाजानकारी के अनुसार शनिवार तड़के होशियारपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। सदर थाने के एसएचओ, सब-इंस्पेक्टर मदन लाल ने बताया कि दुर्घटना मनुगवाल के पास हुई। एम्बुलेंस हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से एक मरीज को लेकर लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया।

हादसे में तीन लोगों की मौत

मनुगवाल के पास लगातार बारिश से सड़क का किनारा धंस गया था। पुलिस ने बताया कि इसी वजह से चालक का संतुलन बिगड़ा और एम्बुलेंस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के पठियाल गांव के संजीव सोनी (50), गंगथ गाव के ओंकार चंद (70) और नूरपुर गाव के राकेश कपूर (45) की मौत हो गई। तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं।

नूरपुर गांव की 49 वर्षीय रेणु कपूर और एम्बुलेंस चालक, इस हादसे में घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुरुआत में उन्हें होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।


हिमाचल में बारिश से हाहाकार

हिमाचल प्रदेश इस साल भीषण मानसून की मार झेल रहा है। लगातार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के मुताबिक अब तक 360 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 197 मौतें बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 163 सड़क हादसों में हुई हैं। एसडीएमए की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-03, NH-305 और NH-505) समेत 1,001 सड़कें भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से बंद पड़ी हैं। राज्यभर में 1,992 ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई प्रभावित है और 472 पानी की योजनाएं ठप हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश से कई जिलों की सड़कें दोबारा बंद हो गई हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2025 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।