'मैं ही मुख्यमंत्री बना रहूंगा और आगामी बजट भी पेश करुंगा' कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष की अटकलों के बीच बोले सिद्धारमैया

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि कम से कम 15 विधायक और करीब एक दर्जन विधान परिषद सदस्य नयी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं ताकि पार्टी नेतृत्व पर शिवकुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव डाला जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, “खरगे आज (शुक्रवार) बेंगलुरु आ रहे हैं। उनके आते ही मैं उनसे मिलूंगा

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष की अटकलों के बीच बोले सिद्धारमैया- मैं ही मुख्यमंत्री बना रहूंगा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि वह पद पर बने रहेंगे और आगामी राज्य बजट भी पेश करेंगे। सिद्धरमैया का यह बयान राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच आया है। उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार गुट नेतृत्व परिवर्तन के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव बना रहा है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि कम से कम 15 विधायक और करीब एक दर्जन विधान परिषद सदस्य नयी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं ताकि पार्टी नेतृत्व पर शिवकुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव डाला जा सके।

खबरों के अनुसार यह मांग 2023 में हुए सत्ता-साझाकरण समझौते पर आधारित है, जिसके तहत सिद्धरमैया को ढाई साल (20 नवंबर तक) मुख्यमंत्री रहना था और इसके बाद यह जिम्मेदारी शिवकुमार को मिलनी थी।


कुछ विधायकों और विधान पार्षदों के दिल्ली में डेरा डालने के सवाल पर सिद्धरमैया ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन, मंत्रिमंडल फेरबदल या सरकार के पुनर्गठन पर फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को करना है।

उन्होंने कहा, “क्या शीर्ष नेतृत्व ने इस पर कुछ कहा है? हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। पहले भी कुछ लोग इस पर चर्चा कर रहे थे, और अब शायद वे (दिल्ली) गए होंगे। अंततः शिवकुमार और मुझे वही सुनना और मानना है जो हाईकमान कहेगा।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगले दो राज्य बजट भी पेश करेंगे, सिद्धरमैया ने कहा, “आप यह क्यों पूछ रहे हैं? हां, मैं जारी रखूंगा। आगामी बजट मैं ही पेश करूंगा।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, “खरगे आज (शुक्रवार) बेंगलुरु आ रहे हैं। उनके आते ही मैं उनसे मिलूंगा।”

नेतृत्व परिवर्तन पर मंत्रियों और विधायकों को सार्वजनिक टिप्पणी से दूर रहने के निर्देशों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, “पार्टी हाईकमान जो भी फैसला करे, सभी को उसका पालन करना होगा—चाहे मंत्री हों या विधायक। शिवकुमार और मुझे भी इसका पालन करना होगा।”

जब यह बताया गया कि शिवकुमार के भाई डी. के. सुरेश ने कहा है कि “सिद्धरमैया कभी अपनी बात से पीछे नहीं हटते”, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हां, वह सही कह रहे हैं। मैं कभी अपने बयान से पीछे नहीं हटा। मैंने चुनाव से पहले किए सभी पांच वादे पूरे किए।”

इस पर जब पूछा गया कि क्या यह बात सत्ता हस्तांतरण पर भी लागू होती है, तो सिद्धरमैया ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान को करना है।

कृषि मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी के दिल्ली दौरे पर, सिद्धरमैया ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वे वहां गए हैं या नहीं। डी. के. शिवकुमार पहले ही इस पर बात कर चुके हैं। मैं और क्या कहूँ?”

उन्होंने कहा, “मेरी चेलुवरायस्वामी से बात हुई थी। आज भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। उन्होंने बताया कि वे केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने दिल्ली गए हैं।”

'जहां मेहनत है...', कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष की चर्चा के बीच डीके शिवकुमार के इस पोस्ट की इतनी चर्चा क्यों?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।