पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमित शाह ने लॉन्च की कॉफी टेबल बुक, नेटवर्क18 का खास उपहार

बता दें कि इस कॉफी टेबल बुक में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़े 75 अहम पड़ावों को शामिल किया गया है। कॉफी टेबल बुक को पांच हिस्सों में बांटा गया है—पहला भाग उनकी साधारण शुरुआत को दर्शाता है, दूसरा उनके गुजरात कार्यकाल को, तीसरा विकसित भारत की उनकी सोच को

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमित शाह ने लॉन्च की कॉफी टेबल बुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को 75वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान दुनियाभर के नेताओं ने  पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं इस मौके पर इस खास मौके पर नेटवर्क18 की टीम ने एक कॉफी टेबल बुक तैयार की, जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी और मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन के साथ मिलकर जारी किया। इस किताब में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़े 75 अहम पड़ावों को शामिल किया गया है।

75 अहम पड़ावों को  किया गया शामिल

बता दें कि इस कॉफी टेबल बुक में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़े 75 अहम पड़ावों को शामिल किया गया है। कॉफी टेबल बुक को पांच हिस्सों में बांटा गया हैपहला भाग उनकी साधारण शुरुआत को दर्शाता है, दूसरा उनके गुजरात कार्यकाल को, तीसरा विकसित भारत की उनकी सोच को, और आखिरी हिस्से में एक वैश्विक नेता के रूप में उनकी भूमिका को दिखाया गया है। इस कॉफी टेबल बुक में कई प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपने विचार और लेख लिखे हैं, जो मोदी के जीवन और कामकाज पर अलग-अलग नजरिया दिखाता है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनिया भर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मोदी शानदार काम कर रहे हैं और उन्होंने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों में दिए गए सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई वैश्विक नेताओं ने भी मोदी को जन्मदिन की बधाई भेजी।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2025 8:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।