'बॉर्डर फेंसिंग के लिए TMC नहीं दे रही जमीन', घुसपैठ के मुद्दे पर अमित शाह ने CM ममता को घेरा, पूछे कई तीखे सवाल

अमित शाह ने कहा कि वे जहां भी बंगाल में जाते हैं, वहां आम जनता घुसपैठियों की समस्या से त्रस्त नजर आती है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि, "क्या कोई राज्य सरकार ऐसा हो सकता है क्या, जो घुसपैठियों की पनाहगाह अपने राज्य को बना दे? यह राष्ट्रीय सुरक्षा पर कितना बड़ा खतरा है।" उन्होंने कहा इसका जवाब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल की जनता को दे

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
Amit Shah : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान मंगलवार (30 दिसंबर) को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने घुसपैठ और सीमा सुरक्षा को लेकर ममता सरकार से कई गंभीर सवाल किए

अमित शाह ने कहा कि वे जहां भी बंगाल में जाते हैं, वहां आम जनता घुसपैठियों की समस्या से त्रस्त नजर आती है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि, "क्या कोई राज्य सरकार ऐसा हो सकता है क्या, जो घुसपैठियों की पनाहगाह अपने राज्य को बना दे? यह राष्ट्रीय सुरक्षा पर कितना बड़ा खतरा है।" उन्होंने कहा इसका जवाब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल की जनता को दे।

वहीं, गृह मंत्री ने BSF को लेकर ममता बनर्जी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर फेंसिंग का काम इसलिए पूरा नहीं हो पा रहा है क्योंकि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है। शाह ने साफ शब्दों कहा, "ममता बनर्जी ठीकरा फोड़ती हैं कि BSF है वह घुसपैठियों को रोक नहीं रही है। तो ममता जी मैं आज आपसे पूछना चाहता हूं कि वह कौन सी सरकार है, जो बांग्लादेश की पूरी सीमा पर फेंसिंग करने के लिए जमीन नहीं देती है।" आगे उन्होंने कहा कि, "अगर आप जवाब ना दे पाए तो मैं ही देता हूं। आपकी ही सरकार है जो जमीन नहीं देती है, जिसके कारण फेंसिंग का काम समाप्त नहीं होता है।"

अमित शाह ने सवाल किया कि अगर सीमा से कोई घुसपैठियां बंगाल में प्रवेश करता है, तो वह सबसे पहले गांवों में कैसे बस जाता है। उन्होंने सवाल किया कि आपका स्थानीय प्रशासन क्या करता है? आपका पटवारी क्या करता है? क्यों इनको अरेस्ट नहीं किया जा रहा है? क्यों इनपर केस दर्ज नहीं किया जाता है? क्यों इनको वापस भेजा नहीं जाता है, क्या जवाब है आपके पास? उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज बंगाल में ही बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने असम और त्रिपुरा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां घुसपैठ लगभग बंद हो चुकी है, लेकिन बंगाल में यह लगातार जारी है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए जानबूझकर घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाला बंगाल विधानसभा चुनाव घुसपैठ और सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ा जाएगाउन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और इसके खिलाफ एकजुट हो रही हैअमित शाह ने भरोसा जताया कि अगला चुनाव बंगाल में बदलाव की शुरुआत करेगा और भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को जनता के सामने मजबूती से रखेगी।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।