Credit Cards

जुलूस को देखने जुटी थी हजारों के भीड़ तभी गिरा 100 फीट ऊंचा रथ, 2 की मौत, वीडियो आया सामने

Anekal Rath Accident : रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के सामने चार बड़े रथ इकट्ठे हुए थे और इस भव्य जुलूस को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। लेकिन अचानक तेज हवाओं की वजह से दो रथों का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े

अपडेटेड Mar 23, 2025 पर 9:53 PM
Story continues below Advertisement
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ है। (फोटो - सोशल मीडिया)

Anekal Rath Accident : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ है। बेंगलुरु के पास अनेकल में 100 फीट ऊंचे रथ के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। हादसा एक सलाना कार्यक्रम ‘हुस्कुर मद्दुरम्मा देवी जात्रा महोत्सव’ के दौरान हुआ। यह हादसा बेंगलुरु-होसुर हाईवे पर हुस्कुर में हुआ, जहां मद्दुरम्मा देवी मेले के दौरान लकड़ी के खंभों से बने ये रथ खींचे जा रहे थे। इस भव्य जुलूस को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे।

मेले में हजारों लोग मौजूद थे, इसलिए रथ गिरते ही भगदड़ मच गई। लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में लोहित नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग। इस हादसे में दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। पुलिस ने बताया है कि 22 मार्च की शाम को, इस कार्यक्रम के दौरान दो रथ गिरे थे। रायसांद्रा गांव के रथ के नीचे कई लोग दब गए। मृतक की पहचान रोहित और ज्योति के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?


रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के सामने चार बड़े रथ इकट्ठे हुए थे और इस भव्य जुलूस को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। लेकिन अचानक तेज हवाओं की वजह से दो रथों का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। इस घटना से वहां मौजूद भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस हादसे के समय वहां मौजूद श्रद्धालु नारायण ने बताया, "मैं अपने गांव से 150 फीट ऊंचे रथ के ठीक आगे था, तभी अचानक लोगों की चीखें सुनाई दीं।" उन्होंने बताया कि जब उन्होंने रथ को गिरते देखा, तो वो काफी डर गए क्योंकि यह "एक जोरदार धमाके के साथ" जमीन पर गिरा। जैसे ही रथ गिरा, वहां भगदड़ मच गई और लोग चारों ओर भागने लगे।

 हादसे में 12 लोगों घायल

श्रद्धालु नारायण ने बताया, "दुर्घटना से पहले मैंने रथ के निचले हिस्से में कुछ बच्चों को बैठे देखा था। हमने तुरंत उनकी तलाश शुरू की। राहत की बात यह रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई।" बता दें कि रथ पास की एक दीवार पर गिरा, जिससे दो कारों को भी नुकसान पहुंचा। लोग अभी इस घटना से उबर भी नहीं पाए थे कि एक और बड़ा हादसा हो गया। इस बार रायसंद्रा गांव का 170 फीट ऊंचा रथ भी तेज हवा के कारण गिर गया। वहीं घटना के बाद हुई बारिश ने राहत और बचाव कार्य को और भी मुश्किल बना दिया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।