Arunachal Pradesh Truck Accident: गुरुवार (11 दिसंबर) को अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भारत-चीन सीमा के पास असम के तिनसुकिया जिले से दिहाड़ी मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। इससे कम से कम 17 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है। बचाव दल ने अब तक 13 शव बरामद कर लिए हैं। जबकि अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। यह दुर्घटना अरुणाचल में हयूलियांग-चागलागम सड़क पर हुई। करीब 22 मजदूरों को ले जा रहा ट्रक गहरी खाई में गिर गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक पहाड़ी सड़क से फिसल गया। पलटने के बाद लगभग 1,000 फीट गहरी खाई में गिर गया। सभी मजदूर तिनसुकिया के गेलापुखुरी चाय बागान के थे। वे निर्माण संबंधी काम के लिए हयूलियांग जा रहे थे, तभी यह जानलेवा हादसा हुआ। यह दुर्घटना तब हुई जब पहाड़ी इलाके से गुजरते समय वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गया।
खबर मिलते ही बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय अधिकारी और आपदा प्रतिक्रिया दल बचे हुए लोगों की तलाश करने और बाकी पीड़ितों को निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। ये सभी असम के गेलापुखुरी टी एस्टेट के रहने वाले थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 13 शव बरामद किए गए हैं। जबकि एक व्यक्ति घायल है।
एक अधिकारी ने बताया कि हैयूलियांग-चगलागाम इंडो-चीन बॉर्डर रोड पर मजदूरों से भरा क अचानक संतुलन खोकर बहुत गहरी खाई में गिर गया। अंजॉ जिले के डिप्टी कमिश्नर मिलो कोजिन ने बताया कि दुर्घटना एक बेहद खतरनाक पहाड़ी मोड़ पर हुई।
दुर्घटना में मारे गए मजदूरों की पहचान बुधेश्वर दीप, राहुल कुमार, समीर दीप, जून कुमार, पंकज मनकी, अजय मनकी, बिजय कुमार, अभय भूमिज, रोहित मनकी, बीरेंद्र कुमार, अगर तांती, धीरेन चेतिया, रजनी नाग, दीप गोवाला, रामचबक सोनार, सोनातन नाग, संजय कुमार, करण कुमार और जोनास मुंडा के रूप में हुई है।
बता दें कि इससे पहले 7 दिसंबर को इसी तरह की एक और घटना में नासिक के कलवान तालुका में सप्तश्रृंग गढ़ घाट में एक कार 600 फुट गहरी खाई में गिर गई। इससे छह लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना शाम 4 बजे हुई और मृतकों की पहचान निफाड तालुका के पिंपलगांव बसवंत के निवासियों के रूप में हुई।