Zubeen Garg Death: असम और देश के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का निधन हो गया है। बता दें कि वे सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे का शिकार हुए। उनके निधन की खबर से असम समेत पूरे देश के म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम छा गया था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को कमरकुची स्थित शमशान घाट पर किया गया। वहीं ज़ुबीन गर्ग के असामयिक निधन से भारी जनाक्रोश के बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक निर्णायक कदम उठाया है।
असम के मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, 'गायक जुबीन गर्ग की असामयिक मौत के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने असम पुलिस के डीजीपी, एडीजीपी (सीआईडी) और राज्य के मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि असम पुलिस के सबसे अच्छे अधिकारियों के साथ एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया जाए। साथ ही, जुबीन गर्ग के विसरा नमूनों को गहन जांच के लिए दिल्ली की केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला (सीएफएल) भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईटी को मामले की जांच पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करने की पूरी छूट होगी।'
In regard to the untimely death of our beloved Zubeen Garg, we will not spare anyone. Today, I had a meeting with the @DGPAssamPolice and the ADGP, CID along with senior officers including Chief Secretary , Assam . I have instructed the DGP to constitute a Special…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 24, 2025
वहीं इससे पहले एक पोस्ट में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "राज्य सरकार ने श्यामकानु महंत और उनसे जुड़े किसी भी संगठन को असम राज्य में कोई भी समारोह या उत्सव आयोजित करने से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। इसके अलावा, राज्य सरकार किसी भी ऐसे कार्यक्रम को वित्तीय अनुदान, विज्ञापन या प्रायोजन प्रदान नहीं करेगी, जिससे वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हों। राज्य सरकार भारत सरकार से भी अनुरोध करेगी कि वह उन्हें किसी भी तरह की वित्तीय सहायता या प्रायोजन न दे।"
हादसे में हुई थी मौत
गौरतलब है कि जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था। उनकी मौत के बाद में सामने आए उनके वीडियो में दिखाया गया है कि वह अपनी टीम के कुछ सदस्यों और सिंगापुर स्थित असम एसोसिएशन के असमिया मित्रों के साथ एक यॉट पार्टी में गए थे। वहां मौजूद लोगों के अनुसार कुछ देर तैरने के बा जुबीन बेहोश हो गए, जिससे यह दुखद घटना घटी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।