एक्टर विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के जिला सचिव को शनिवार को करूर में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक, मथियाझगन, को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। उस पर हत्या, गैर-इरादतन हत्या और जन सुरक्षा को खतरे में डालने जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि 27 सितंबर को करूर में विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली के दौरान हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है और 60 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। घयलों में कई लोगों की हालात अब भी गंभीर बनी हुई है।
तीन और लोगों की हुई गिरफ्तारी
वहीं चेन्नई पुलिस ने शनिवार को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की करूर रैली के दौरान हुई भगदड़ को लेकर झूठी जानकारी फैलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान 38 वर्षीय सखायम (मंगडू निवासी), शिवनेसन और 32 वर्षीय सरथकुमार (अवाड़ी निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शिवनेसन और सरथकुमार टीवीके के सदस्य हैं, जबकि सखायम ने स्वतंत्र रूप से काम किया। इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर सार्वजनिक शांति भंग करने वाली पोस्ट डालने के आरोप में 25 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
25 से ज्यादा लोगों पर केस
तमिलनाडु सरकार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि करूर में विजय की रैली को लेकर झूठी और भ्रामक बातें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 25 से ज़्यादा लोगों ने सोशल मीडिया पर गलत मैसेज शेयर किए। इनमें यह दावा किया गया था कि रैली में समुदाय को बांटने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई, जबकि सरकार ने इसे पूरी तरह निराधार बताया। सरकार ने स्पष्ट किया कि अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करें।
सीएम स्टालिन ने की लोगों से ये अपील
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने या किसी की बदनामी करने से बचें। करूर में विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की सच्चाई सामने लाने के लिए राज्य सरकार ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश अरुणा जगतीसन की अध्यक्षता में एक एक-सदस्यीय जाँच आयोग बनाया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने भरोसा दिलाया कि सरकार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर जरूरी कार्रवाई करेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।