Credit Cards

नेपाल की तरह भारत को जलाने की साजिश नाकाम! इंदौर यूनिवर्सिटी में Gen-Z आंदोलन की चल रही थी तैयारी

Gen-Z protest: इंदौर यूनिवर्सिटी के सीनियर छात्र कथित तौर पर नेपाल की 'जेन जेड' की तरह सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की साजिश के तहत अपने ज्यूनियर छात्रों को जीमेल और X पर फर्जी अकाउंट खोलने के लिए मजबूर किया था

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:21 PM
Story continues below Advertisement
Gen-Z protest: सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों पर आंदोलन में भाग लेने के लिए दबाव डाला

Gen-Z protest: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) की एंटी रैगिंग कमेटी की जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ सीनियर छात्र कथित तौर पर नेपाल की 'जेन जेड' की तरह भारत सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की साजिश के तहत अपने ज्यूनियर छात्रों को जीमेल और X पर फर्जी अकाउंट खोलने के लिए मजबूर किया था। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों पर इस नियोजित आंदोलन में भाग लेने के लिए दबाव डाला।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "DAVV के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IIT) के प्रशासनिक अधिकारी ने ज्यूनियर छात्रों की रैगिंग और उन्हें धमकाने को लेकर भंवरकुआं पुलिस थाने में पांच सीनियर छात्रों के खिलाफ शिकायत की है। यह शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिश के आधार पर की गई है।’’

उन्होंने एजेंसी से बातचीत में पुष्टि की है कि शिकायत में एंटी रैगिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट के हवाले से इशारा किया गया है कि DAVV के कुछ वरिष्ठ छात्र नेपाल की Gen-Z की तरह सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने की तैयारी कर रहे थे।

दंडोतिया ने कहा, "हमें अभी पता नहीं है कि शिकायत में नेपाल के 'जेन जेड आंदोलन (Gen-Z protest)' का जिक्र किस आधार पर किया गया है। हम इस बारे में डीएवीवी की एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों से पूछताछ करेंगे और उनसे दस्तावेज मांगेंगे। इसके बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।"

अधिकारियों के मुताबिक डीएवीवी की एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट बताती है कि वरिष्ठ छात्रों ने ज्यूनियर छात्रों पर कथित रूप से अनुचित दबाव बनाकर उन्हें जीमेल और X पर फर्जी खाते खोलने के लिए मजबूर किया था। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ छात्रों ने कनिष्ठ छात्रों से कथित रूप से कहा था कि वे इन अकाउंट का इस्तेमाल उनके भेजे मैसेज और संबंधित हैशटैग को वायरल करने के लिए करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ छात्रों ने ये निर्देश नहीं मानने पर ज्यूनियर छात्रों को बैच आउट (छात्रों द्वारा संस्थान के अन्य छात्रों का बहिष्कार) की धमकी भी दी थीडीएवीवी के कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई ने कहा, "IIT के कुछ वरिष्ठ छात्रों ने 40-50 ज्यूनियर छात्रों को इस संस्थान के परिसर के बाहर एक रेस्तरां में बुलाया था और उन्हें जीमेल और एक्स पर फर्जी खाते बनाकर उनके भेजे संदेशों कोेयर करने के अनुचित निर्देश दिए थे"


नेपाल के 'जेन जेड आंदोलन' की तरह डीएवीवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की कथित साजिश पर कुलगुरु ने कहा कि कुछ छात्रों ने मौखिक तौर पर इस तरह के आंदोलन की तैयारी का जिक्र जरूर किया है। लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही इस सिलसिले में किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है

ये भी पढ़ें- Asia Cup Trophy: ACC बैठक में 'ट्रॉफी चोर' मोहसिन नकवी की फजीहत! BCCI ने दर्ज कराया विरोध, भारत को बधाई देने के लिए हुए मजबूर!

उन्होंने बताया कि डीएवीवी ने घटना से जुड़े वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ बीते दिनों रैगिंग के एक मामले में अनुशानात्मक कार्रवाई की थी। लगता है कि इसकी खुन्नस में उन्होंने ज्यूनियर छात्रों पर बेजा दबाव बनाकर यूनिवर्सिटी के खिलाफ अनुचित गतिविधियां शुरू करने की कोशिश की'जेन जेड' का इस्तेमाल-जनरेशन जेड यानी 1997 से 2012 के बीच जन्मी पीढ़ी के लिए किया जाता है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।